हरियाणा का CM बनने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा का चौंकाने वाला जवाब, कुमारी सैलजा पर दिया ये बयान

सुमित पांडेय

24 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 24 2024 6:09 PM)

Haryana Election News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शोर चरम पर है. कांग्रेस में कुछ दिन पहले विनेश फोगाट को लेकर हलचल थी तो अब कुमारी सैलजा सुर्खियों में हैं. इस बीच पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा के अगले सीएम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

bhupendra_hooda

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर दरारें दिखने लगी हैं.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा और विनेश फोगाट को लेकर जवाब दिया

point

हरियाणा के सीएम बनने के सवाल पर हुड्डा ने हैरान करने वाला जवाब दिया

point

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- टिकट वितरण में मेरा कोई व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं रहा

Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की संभावनाओं और आगामी चुनावों को लेकर कई महत्वपूर्ण बयान दिए. जब उनसे पूछा गया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, उन्होंने स्पष्ट कहा, "हाईकमान जो भी फैसला लेगा, मुझे मंजूर होगा. कांग्रेस पार्टी की अपनी एक प्रक्रिया है, जिसमें पहले विधायकों का चयन होगा, फिर केंद्रीय नेतृत्व से राय ली जाएगी, और जो भी फैसला किया जाएगा, उसे मैं पूरी तरह मानूंगा."

इसके साथ ही टिकट वितरण को लेकर भी भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "टिकट वितरण में मेरा कोई व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं रहा. पार्टी की एक लंबी प्रक्रिया के तहत स्क्रीनिंग कमिटी और केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह निर्णय पार्टी का है, किसी व्यक्ति का नहीं."

विनेश पर क्या बोले हुड्डा?

हुड्डा से यह भी पूछा गया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस में शामिल कराने का निर्णय किसका था, तो उन्होंने कहा, "विनेश को सही गाइडेंस नहीं मिली थी, जिससे वह गोल्ड से वंचित रह गई. उनके द्वारा किए गए बयान से मैंने महसूस किया कि उसे समर्थन और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. इसलिए मैंने उसे राज्यसभा भेजने का सुझाव भी दिया था, लेकिन जब विनेश और बजरंग पूनिया राहुल गांधी से मिले, तब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की और हमने उन्हें टिकट देने का निर्णय लिया."

उन्होंने बताया कि विनेश को टिकट देने का मुख्य कारण यह था कि हरियाणा के खिलाड़ियों का ओलंपिक और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और विनेश फोगाट जैसे खिलाड़ी भविष्य के लिए प्रेरणास्त्रोत हो सकते हैं.

खिलाड़ी राजनीति में क्यों नहीं आ सकते?

इसके अलावा, हुड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी ने योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, और संदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को टिकट दिया था, तो इसका मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ी राजनीति में नहीं आ सकते। खिलाड़ियों का राजनीति में आना स्वाभाविक है, और वे देश के प्रतिनिधि होते हैं, न कि किसी पार्टी के.

दिल्ली की CM आतिशी ने अपने बगल में क्यों छोड़ी एक खाली कुर्सी? वजह जान चौंक जाएंगे

आप से गठबंधन क्यों नहीं हुआ, इसका खुलासा?

जब आम आदमी पार्टी (AAP) से कांग्रेस के गठबंधन की संभावनाओं पर सवाल किया गया, तो हुड्डा ने कहा, "राहुल गांधी चाहते थे कि AAP के साथ गठबंधन हो, और हमने उन्हें अच्छी सीटें भी ऑफर की थीं। लेकिन AAP ने खुद गठबंधन की मंशा नहीं दिखाई. पिछले विधानसभा चुनावों में उनकी कई सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी, फिर भी हमने उन्हें ज्यादा सीटें ऑफर कीं, लेकिन वे सहमत नहीं हुए."

हुड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, और AAP जैसी पार्टियों का कोई खास प्रभाव नहीं होगा. लोकसभा चुनावों में भी तीसरे दल को 1% वोट भी नहीं मिला था, जिससे यह साफ है कि हरियाणा की जनता समझदार है और वह ऐसी पार्टियों को वोट नहीं करेगी जो सिर्फ वोट कटुआ की भूमिका में हो.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के CM बनने के सवाल पर कुमारी शैलजा का जवाब भूपेंद्र हुड्डा को चौंका देगा

कुमारी सैलजा सच्ची कांग्रेसी हैं: हुड्डा

कुमारी सैलजा की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर, हुड्डा ने कहा, "वह हमारी वरिष्ठ नेता हैं और सच्ची कांग्रेसी हैं. हमने इस बार हरियाणा चुनाव में 11 महिलाओं को टिकट दिए हैं. सैलजा पार्टी की विचारधारा में पूरी तरह विश्वास रखती हैं और चुनाव प्रचार में भी जाएंगी."

बीजेपी की गुटबाजी पर हुड्डा ने कहा, "हरियाणा की सभी 36 बिरादरियों ने मन बना लिया है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी ने चुनाव से पहले अपना मुख्यमंत्री बदल दिया, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनता ने पहले ही बीजेपी को बदलने का मन बना लिया है. बीजेपी सरकार ने नौकरियों को ऐसे बेचा है जैसे कोई किराने की दुकान पर सामान बेचता हो. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के दफ्तर में करोड़ों रुपये पकड़े गए, और यह सब बीजेपी के शासन में हुआ है."

'जेजेपी की चाबी कब की साफ हो चुकी है' 

जेजेपी के किंगमेकर बनने के दावे पर हुड्डा ने कहा, "जेजेपी की चाबी कबकी साफ हो चुकी है. दुष्यंत चौटाला अपनी सीट भी नहीं जीत पाएंगे. पिछली बार उनकी सिर्फ एक सीट आई थी, और इस बार वह भी नहीं आएगी. कांग्रेस प्रचंड बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी."

अंत में, निर्दलीयों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "पिछली बार हमें सिर्फ 4400 वोटों की कमी थी, और अगर ये वोट हमें मिल जाते, तो कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती. इस बार कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है और बीजेपी का घटा है. इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी."

    follow google newsfollow whatsapp