महाराष्ट्र चुनाव: 'लाडली योजना' BJP-शिंदे के लिए बनेगी जीत का कार्ड? CSDS के ताजा सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

बृजेश उपाध्याय

23 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 23 2024 4:35 PM)

हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे लाडली बहना योजना को क्रेडिट दिया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि महाराष्ट्र में इस योजना का लाभ महायुति को होगा? इस सवाल का जवाब Lokniti-CSDS ताजा सर्वे में सामने आ गया है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाराष्ट्र में करीब 2 करोड़ महिलाएं लाडली बहना योजना से जुड़ चुकी है.

point

योजना की तीसरी और चौथी किश्त एक साथ दिवाली से पहले मिलने की उम्मीद.

महाराष्ट्र चुनाव में दो महागठबंधन सत्तारूढ़ महायुति और विपक्ष में बैठे महाविकास अघाड़ी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. दोनों महागठबंधन में जीत-हार की चुनावी रणनीति के बीच लोकनीति-सीएसडीएस का ताजा सर्वे कई मुद्दों पर चौंका रहा है. इस प्री पोल सर्वे पर TAK क्लस्टर के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने Lokniti-CSDS के डायरेक्टर संजय कुमार से बात की.  

हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे लाडली बहना योजना को क्रेडिट दिया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि महाराष्ट्र में इस योजना का लाभ महायुति को होगा? इस सवाल का जवाब Lokniti-CSDS के ताजा सर्वे में सामने आ गया है. ताजा सर्वे के मुताबिक योजना का लाभ ले रहीं 45 फीसदी बहनें महायुति के पक्ष में हैं और 41 फीसदी खिलाफ हैं. 

माना जा रहा था कि लाडली बहना योजना महायुति के जीत का कार्ड साबित हो सकती है. वहीं सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे को लेकर मिलिंद खांडेकर के सवाल के पर संजय कुमार ने कहा- 'यहां 4-5 फीसदी का फर्क है. उन राज्यों को देख लें और वहां की स्कीम देख लें तो निश्चित रूप से लाभार्थियों का फायदा तो मिलता ही है पर लोगों का ये मान लेना कि सिर्फ लाभार्थी के स्कीम से चुनाव जीत जाएंगे तो ऐसा होता नहीं है.'

MP में भी योजना का लाभ उतना नहीं जितना दावा किया- संजय कुमार

संजय कुमार ने आगे कहा- 'एमपी में बीजेपी की फिर सरकार आई तो ये कहा जाने लगा कि लाडली बहना योजना से फायदा मिला था, लेकिन उतना नहीं मिला जितना लोग मान रहे थे. जिनको लाडली बहन का फायदा मिल रहा है उनका वोट महायुति की तरफ झुक रहा है. निर्णायक नहीं है पर उसका फायदा जरूर मिलता दिख रहा है.' 

ध्यान देने वाली बात है कि संजय कुमार ने इस ओर भी इशारा किया कि इस वक्त इसका इम्पैक्ट उतना नहीं दिख रहा. यानी चुनाव तक ये इम्पैक्ट बदल भी सकता है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में करीब 2 करोड़ महिलाओं को 1500 रुपए महीने इस योजना से मिल रहे हैं. दिवाली बोनस के रूप में तीसरी और चौथी किश्त को लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा. यानी महिलाओं को दिवाली से पहले 3000 रुपए मिलने वाले हैं. 


यहां देखें प्री पोल सर्वे नतीजे


यहां देखें Video

 

    follow google newsfollow whatsapp