महाराष्ट्र चुनाव: देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट और चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से टिकट, जानिए लिस्ट में और कौन

शुभम गुप्ता

20 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 20 2024 5:04 PM)

BJP Candidate First List of Maharashtra Elections: BJP ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से मैदान में उतारा है. वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, कणकवली सीट से नीतीश नारायण राणे और घाटकोपर वेस्ट से राम कदम को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

NewsTak
follow google news

BJP Candidate First List of Maharashtra Elections: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 99 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस बार भी पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से मैदान में उतारा है. वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, कणकवली सीट से नीतीश नारायण राणे और घाटकोपर वेस्ट से राम कदम को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

महायुति गठबंधन मिलकर लड़ेगा चुनाव

इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी महायुति गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले कुछ दिनों में गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लंबी बातचीत हुई थी, जिसके बाद बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है.

इन नेताओं को मिला टिकट

बीजेपी ने इस चुनाव में कई प्रमुख नेताओं को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने नागपुर साउथ से मोहन गोपालराव माते, नागपुर ईस्ट से कृष्णपंचम खोपड़े, वर्धा से पंकज भोयर, और हिंगणा से समीर दत्तात्रेय मेघे को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार और चिमूर से बंटी भांगड़िया पर भरोसा जताया है. इन सभी नेताओं को उनके पिछले कार्यकाल और क्षेत्रीय पकड़ को देखते हुए टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने इन नए चेहरों को भी मौका दिया

बीजेपी ने कुछ नए चेहरों को भी इस बार विधानसभा चुनाव में मौका दिया है. इनमें राजेश बकाने (देवली), विजय भरतलाल (तिरोरा), और अशोक रामाजी उइके (रालेगांव) शामिल हैं. पार्टी की रणनीति यह है कि नए चेहरों के जरिए युवा और नए मतदाताओं को आकर्षित किया जाए.

    follow google newsfollow whatsapp