Haryana Polls 2024: हरियाणा में कौन बनाएगा बहुमत से सरकार? इस ओपिनियन पोल के अनुमानों ने चौंकाया

सुमित पांडेय

09 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 9 2024 12:57 PM)

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद भगदड़ मच गई थी, कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी. ताजा ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले अनुमान सामने आ रहे हैं.

haryana_election

हरियाणा इलेक्शन को लेकर आए नए ओपिनियल पोल ने चौंकाया.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर

point

ताजा ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त, लेकिन बहुमत से दूर

point

कांग्रेस पार्टी ने 41 और बीजेपी ने 67 कैंडिडेट के नामों का किया ऐलान

Haryana Assembly Election 2024 Opinion Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान शुरू कर दिया है. बीजेपी ने एक और कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी कर दी हैं. वहीं, आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी चर्चा है. अब हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है, हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी? मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद कौन है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? 

यही नहीं, कांग्रेस में सीएम की कुर्सी के लिए जनता का सबसे ज्यादा समर्थन किसके पास है? इन तमाम सवालों के जवाब टाइम्स नाउ नवभारत और मैटराइज (Times Now Navbharat-Matrize) का ताजा ओपिनियन पोल कुछ और ही कहानी कह रहा है. ओपिनियन पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके मुताबिक, राज्य में अकेले किसी पार्टी को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 35.6 फीसदी वोट के साथ 33-38 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस 32.4 फीसदी वोट के साथ 36-41 सीटें जीत रही है. जेजेपी 8.8 फीसदी वोट के साथ 02-05 सीट जीत रही है. अन्य 23.2 फीसदी वोटों के साथ 06-11 सीटें जीत रहे हैं.

नायब सैनी बनाम भूपेंद्र हुड्डा, कौन है पहली पसंद?

ताजा ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के बीच सीएम की कुर्सी की लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ओपिनियन पोल में हरियाणा के CM पद के लिए पसंदीदा चेहरा कौन है? इसके जवाब में वर्तमान मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सैनी को 31 फीसदी तो वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा 29 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं.

दुष्यंत चौटाला का सिर्फ 8 फीसदी लोग सीएम पद पर देखना चाहते हैं. उचाना से चुनाव लड़ रहे दुष्यंत चौटाला ने इस बार नारा दिया है विधायक उचाने का, मुख्यमंत्री हरियाणा का. दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कांग्रेस ने बिरेंद्र सिंह के बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.

महाराष्ट्र के ओपिनियन पोल में महायुती-MVA के बीच कांटे की टक्कर! जानिए बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें?

किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं? (ओपिनियन पोल में)

पार्टी   वोट सीट
बीजेपी 35.6  33-38
कांग्रेस 32.4 36-41
जेजेपी 8.8 02-05
अन्य 23.2 06-11


हरियाणा के CM पद के लिए आपका पसंदीदा चेहरा कौन?

1. नायब सिंह सैनी: 31%
2. दुष्यंत चौटाला : 8%
3. भूपिंदर सिंह हुड्डा : 29%
6. अन्य : 32 %

हरियाणा में अगर कांग्रेस सरकार बनी तो पसंदीदा सीएम कौन?

1. भूपेंद्र सिंह हुड्डा: 41%
2. रणदीप सुरजेवाला: 20 %
3. कुमारी शैलजा: 19%

    follow google newsfollow whatsapp