महाराष्ट्र चुनाव के बाद कांग्रेस नेता सोनिया दुहन का चौंकाने वाला Video आया सामने, कौन हैं ये?

NewsTak Web

25 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 25 2024 11:59 AM)

Maharashtra Election: हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेता सोनिया दुहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो NCP के नेताओं की आरती उतारतीं हुईं नजर आ रही हैं. सोनिया दुहन नाम के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर ये वीडियो 23 नवंबर को शेयर किया गया है.

कांग्रेस नेता सोनिया दुहन एनसीपी नेताओं की आरती उतार रही हैं.

कांग्रेस नेता सोनिया दुहन एनसीपी नेताओं की आरती उतार रही हैं.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाराष्ट्र में कांग्रेस के अंदर ही हो गया खेल? सोनिया दुहन अजित पवार के साथ

point

कांग्रेस नेता सोनिया दुहन का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

point

एनसीपी नेता अजित पवार की उतारती दिखाई दे रही हैं आरती

Sonia Duhan Story: हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेता सोनिया दुहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो NCP के नेताओं की आरती उतारतीं हुईं नजर आ रही हैं. सोनिया दुहन नाम के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर ये वीडियो 23 नवंबर को शेयर किया गया है. हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस की नेता सोनिया दुहन NCP के अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल समेत तमाम नेताओं को लेकर इतनी खुश क्यों हो रही हैं और क्यों उनकी आरती उतार रही हैं? जबकि महाराष्ट्र में तो कांग्रेस की करारी हार हुई है? 

सोनिया दुहन के नाम से एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजित पवार की तारीफ करती नजर आ रही हैं. हालांकि न्यूज़ तक इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता... 

सही नेता के लिए काम करना बनता है: ऑडियो में सोनिया

सोनिया दुहन वायरल ऑडियो में कह रही हैं कि, 'हां मैंने कांग्रेस छोड़ी नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र में अजित पवार दादा के लिए काम किया है... क्योंकि वो एक सही नेता हैं और सही नेता के लिए काम करना बनता है.' हरियाणा में चुनाव के दौरान सोनिया दुहन कांग्रेस के लिए काफी एक्टिव नजर आई थीं. दीपेंद्र हुड्डा के मंच पर उनसे हुई छेड़छाड़ की भी खबर भी वायरल हुई थी. इस पर कांग्रेस की नेता कुमारी सैलजा ने भी ऐतराज जताया था.

सोनिया दुहन सबसे ज्यादा चर्चा में 2019 में आई थीं, जब उन्होंने गुरुग्राम के ओबरॉय होटल से एनसीपी के चार विधायकों को निकालने में कामयाब रही थीं, ये विधायक अजित पवार की बगावत के बाद बीजेपी के साथ जाने की तैयारी में थे. और अब सोनिया अजित पवार के साथ ही नजर आ रही हैं. सोनिया दुहन की बात करें तो ये हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और 21 साल की उम्र में ही पॉलिटिक्स में एंट्री कर ली थी. 

क्या अजीत पवार की पार्टी में शामिल हो जाएंगी सोनिया दुहन?

पहले सोनिया ने शरद पवार वाली NCP को ज्वाइन किया था और बाद में वो कांग्रेस में आईं थी. देखना ये होगा क्या वो आने वाले दिनों में अजित पवार वाली NCP या बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेता सोनिया दुहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो NCP के नेताओं की आरती उतारतीं हुईं नजर आ रही हैं. सोनिया दुहन नाम के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर ये वीडियो 23 नवंबर को शेयर किया गया है.

देखिए पूरा वीडियो...

 

    follow google newsfollow whatsapp