UP By-Election Results 2024 Full Winners List: चुनाव में योगी ने सपा को दिया जोरदार झटका, 9 सीटों पर देखें फुल विनर लिस्ट

सुमित पांडेय

23 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 23 2024 5:21 PM)

UP By-Election Results 2024 Full Winners List: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम सामने आ गए हैं, यहां पर योगी की बीजेपी ने अखिलेश की सपा को जोरदार झटका दिया है. आइए आपको सभी सीटों जीते-हारे प्रत्याशियों की फुल लिस्ट दिखाते हैं.

यूपी चुनाव की 9 सीटों पर चुनाव नतीजे सामने आ गए है.

यूपी चुनाव की 9 सीटों पर चुनाव नतीजे सामने आ गए है.

follow google news

UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जोरदार झटका देते हुए बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी और रालोद ने मिलकर जहां 7 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं सपा ने केवल 2 सीटों पर जीत हासिल की है.
 
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों में पूरी ताकत लगा दी थी. उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. हम आपको सीट वार बताते हैं कि किस सीट पर कौन से प्रत्याशी ने लहराया परचम... 

राज्य की सभी 9 सीटों के उपचुनाव का हाल

  1. करहल विधानसभा सीट: करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. यहां सपा नेता तेजप्रताप यादव ने अपने फूफा भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव पर शानदार जीत दर्ज की है. दरअसल, ये सीट अखिलेश यादव के सांसद बनने की वजह से खाली हुई थी और इसे सपा का गढ़ माना जाता है. तेज प्रताप यादव ने अनुजेश यादव को सिर्फ 14,702 वोटों से हराया है. तेजप्रताप यादव को जहां 1,04,207 वोट मिले तो दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार को 89,505 वोट मिले. 
  2. मीरापुर सीट: मीरापुर विधानसभा सीट पर भी एनडीए ने जीत हासिल की है. यहां रालोद की मिथलेश पाल ने विजय हासिल की है. यहां सपा की तरफ से सुंबुल राणा और बसपा की तरफ से शाह नजर मैदान में थे. मगर जीत की बाजी एनडीए प्रत्याशी के हाथ लगी. यहां चंदन चौहान के सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई है.
  3. कुंदरकी सीट: कुंदरकी विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. मगर यहां से भी सपा को बीजेपी ने बड़ा झटका देते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की. कुंदरकी में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को करारी मात दी है. भाजपा प्रत्याशी ने 1लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.
  4. सीसामऊ सीट: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी काफी चर्चाओं में रही थी. सपा के पूर्व एमएलए इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हुआ था. सपा ने यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था. दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से सुरेश अवस्थी मैदान में थे. इस सीट पर सपा की नसीम सोलंकी ने भाजपा उम्मीदवार को करीब 8 हजार वोट से हराया.
  5. फूलपुर सीट : फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने दीपक पटेल को मैदान में उतारा था. दूसरी तरफ सपा ने यहां से मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को टिकट दिया था. यहां भाजपा उम्मीदवार ने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 10 हजार वोटों से हराया.
  6. खैर सीट : अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया था. वहीं, सपा ने चारु केन को मैदान में उतारा था. मगर यहां भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को 38,503 वोटों से हराया है और बड़ी जीत हासिल की. 
  7. गाजियाबाद उपचुनाव: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार ने यहां सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 70,600 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. 
  8. कटेहरी सीट: कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया था. दूसरी तरफ सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा था. यहां भाजपा उम्मीदवार ने सपा उम्मीदवार को हरा दिया है.
  9. मझवां विधानसभा सीट: मझवां सीट से भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया था तो वही दूसरी तरफ सपा ने ज्योति बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया था. मझवां सीट को भी भाजपा ने जीत लिया है.

Maharashtra Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति जीत की ओर...सीएम एकनाथ शिंदे के बंगले पर मीटिंग शुरू

योगी बोले- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. आखिर में योगी ने फिर से नारा लगाया कि 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.'

अखिलेश यादव क्या बोले?

‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. "बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!"

    follow google newsfollow whatsapp