अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद किसके साथ गलबहियां कर रही हैं मलाइका, इंटरनेट पर मची हलचल
सुमित पांडेय
09 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 9 2024 6:10 PM)
एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट और भी खास तब बन गया, जब बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी इस शो का हिस्सा बनीं. एपी ढिल्लों ने मलाइका अरोड़ा को अपना बचपन का क्रश बताया. फिर उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- पहले प्यार की पहली कहानी... मंच पर मलाइका ने ढिल्लों को गले लगाया और वीडियो वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
1/6
|
एपी ढिल्लों के पहले शो में झूम उठे लोग
मुंबई का माहौल पूरी तरह से उत्साह और मस्ती से भर गया, जब भारतीय-कैनेडाई रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शहर को झूमने पर मजबूर कर दिया. कॉन्सर्ट और भी खास बन गया जब बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी इस शो का हिस्सा बन गईं. (फोटो- सोशल मीडिया)
2/6
|
मलाइका अरोड़ा की सप्राइजिंग एंट्री
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का खास पल तब आया, जब मलाइका अरोड़ा ने स्टेज पर एंट्री मारी. अपने स्टाइलिश लुक और करिश्माई डांस मूव्स से मलाइका ने फैंस का दिल जीत लिया. यह पल हर किसी के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. (फोटो- सोशल मीडिया)
ADVERTISEMENT
3/6
|
एपी ढिल्लों ने दिखाया फैंस से जुड़ाव
अपने फैंस के बीच परफॉर्म करते हुए एपी ढिल्लों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक कलाकार हैं बल्कि अपने चाहने वालों के दिलों की धड़कन भी हैं. उनकी परफॉर्मेंस का हर लम्हा खास था. (फोटो- सोशल मीडिया)
4/6
|
बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे
इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं. मृणाल ठाकुर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों ने इस रात को और खास बना दिया. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर इस शानदार रात की तस्वीरें साझा कीं. (फोटो- सोशल मीडिया)
ADVERTISEMENT
5/6
|
एपी और मलाइका में दिखी गजब की ट्यूनिंग
जब मलाइका अरोड़ा ने एपी ढिल्लों के गानों पर थिरकना शुरू किया, तो पूरा स्टेडियम झूम उठा. दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फैंस का जोश देखकर यह पल अविस्मरणीय बन गया. (फोटो- सोशल मीडिया)
6/6
|
फैंस के लिए यादगार पल
इस रात फैंस को न सिर्फ एपी ढिल्लों के सुपरहिट गानों का लाइव अनुभव मिला, बल्कि मलाइका अरोड़ा जैसी हस्ती को स्टेज पर देखकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई. यह कॉन्सर्ट लंबे समय तक याद रखा जाएगा. (फोटो- सोशल मीडिया)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT