2700 करोड़ की मालकिन है पटौदी खानदान की बहू, देखिए वो तस्वीरें जो पहले कभी नहीं देखी होंगी

सुमित पांडेय

10 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 10 2024 11:42 PM)

शर्मिला टैगोर जिनकी खूबसूरती और ग्रेस ने 70 के दशक में हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं. उन्होंने हाल में अपना 80वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ धूमधाम से मनाया. साड़ी में उनका क्लासिक अंदाज हो या बोल्ड बिकिनी शूट, हर तस्वीर उनकी बिंदास पर्सनालिटी को दर्शाती है. शर्मिला टैगोर तीन बच्चों की मां हैं, जिसमें सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा पटौदी शामिल हैं.

follow google news
sharmila_tagore

1/7

|

नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी के बाद भी उन्होंने अपनी अदाओं का जादू बरकरार रखा. उनके इस स्टाइलिश सफर की कुछ दुर्लभ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखीं होंगी. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

sharmila_tagore

2/7

|

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का नाम बॉलीवुड की सबसे एलिगेंट और ग्रेसफुल अदाकाराओं में शामिल है. 70 के दशक में उन्होंने जहां अपनी बोल्ड इमेज बनाई, वहीं शादी के बाद नवाबी अंदाज में खुद को ढाला. उनकी ये अनदेखी तस्वीरें साबित करती हैं कि ग्लैमर और क्लास का संगम उनसे बेहतर कोई नहीं दिखा सकता. पति मंसूर अली खान पटौदी के साथ. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

sharmila_tagore

3/7

|

80 साल की हो चुकी शर्मिला टैगोर की शादी नवाब पटौदी यानि मंसूर अली पटौदी से हुई थी. ये तस्वीरें उस दौर की याद दिलाती हैं, जब सिनेमा में ग्रेस और सादगी का जादू चलता था. मॉडर्न ड्रेस हो या साड़ी, शर्मिला का हर लुक उनकी शख्सियत का आइना है. इन तस्वीरों में उनकी मुस्कान, उनका स्टाइल और उनकी मासूमियत, सबकुछ बेमिसाल है. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

sharmila_tagore

4/7

|

शर्मिला टैगोर जिन्होंने 70 के दशक में भारतीय सिनेमा को नए फैशन ट्रेंड्स दिए. बिकिनी पहनकर पर्दे पर तहलका मचाने से लेकर साड़ी में नवाबी अंदाज दिखाने तक, उनकी हर तस्वीर प्रेरणादायक है. ये तस्वीरें उनके खूबसूरत सफर की कहानी बयान करती हैं. तस्वीर में शर्मिला टैगोर तीन बच्चों सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा पटौदी के साथ. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

sharmila_tagore

5/7

|

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा से पटौदी की नवाबी बेगम बनने तक शर्मिला टैगोर का सफर शानदार रहा. इन तस्वीरों में उनकी मासूमियत और चार्म आज भी वैसा ही है. ये दुर्लभ झलकियां उनके स्टारडम और निजी जीवन की झलक पेश करती हैं. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

sharmila_tagore

6/7

|

शर्मिला टैगोर का फिल्मी सफर जितना चमकदार था, उनका निजी जीवन उतना ही सादगी भरा. नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी के बाद भी उनकी खूबसूरती और शालीनता में कोई कमी नहीं आई. इन तस्वीरों में उनका रॉयल और ग्लैमरस अंदाज एक साथ नजर आता है. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

sharmila_togore

7/7

|

शर्मिला टैगोर जिन्होंने बॉलीवुड और नवाबी जीवन के बीच एक बेहतरीन संतुलन बनाया. उनकी ये तस्वीरें उनकी विविधता और अनोखी पर्सनालिटी को दर्शाती हैं. 70 के दशक का बोल्ड ग्लैमर और पटौदी परिवार की शालीनता दोनों उनकी तस्वीरों में झलकती हैं. (फोटो- सबा पटौदी/इंस्टाग्राम)

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp