करीना कपूर की फिटनेस देख लोग भी रह गए हैरान, भाभी आलिया भट्ट पर भारी पड़ीं 44 की बेबो

सुमित पांडेय

02 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 2 2024 12:19 PM)

Kareena-Alia News: करीना कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. 44 की करीना अपनी फिटनेस और ग्लो से फैंस को चौंका रही हैं, जबकि आलिया भट्ट का टैटू लोगों की नजरों में अटक गया. शो "व्हॉट वुमन वॉन्ट" में दोनों साथ दिखीं, जहां करीना ने अपनी भाभी आलिया पर भारी पड़ते हुए लाइमलाइट चुरा ली.

kareena_alia

आलिया भट्ट बतौर गेस्ट करीना कपूर के शो में पहुंचीं थीं. फोटो- विरल भयानी इंस्टाग्राम

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

फैंस ने आलिया को 'संतूर मॉम' कहा, लेकिन करीना की सुंदरता ने बाजी मार ली. 

point

आलिया भट्ट की फिटनेस के बावजूद करीना का ग्लो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.

Alia-Kareena News: करीना कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, और हाल ही में एक इवेंट में दोनों को एकसाथ देखा गया, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. आलिया भट्ट, जिन्होंने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की है, हाल ही में करीना कपूर के शो 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' में बतौर गेस्ट शामिल हुईं. दोनों की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया, जहां करीना की सुंदरता और फिटनेस ने लोगों को हैरान कर दिया. फैंस का कहना था कि 44 साल की करीना कपूर अपनी भाभी आलिया भट्ट से ज्यादा आकर्षक लग रही थीं.

करीना की खूबसूरती पर फैंस फिदा 

करीना कपूर ने दो बच्चों की मां बनने के बाद भी अपनी फिटनेस और ग्लो को बनाए रखा है, और इस इवेंट में उनकी यही खूबसूरती लोगों का ध्यान खींच रही थी. आलिया भट्ट, जिन्होंने हाल ही में 'जिगरा' की शूटिंग पूरी की, एक ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. 31 साल की आलिया भट्ट भी बेहद फिट और खूबसूरत दिखीं, लेकिन फैंस का कहना था कि करीना ने अपनी भाभी पर भारी बाजी मारी. करीना का यह ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना रहा, और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

आलिया की फिटनेस और टैटू पर अटकी नजर 

आलिया भट्ट, जिन्होंने दो साल पहले बेटी राहा को जन्म दिया था, इवेंट में बेहद स्टाइलिश और फिट दिखीं. आलिया की फिटनेस को देखकर लोग यह कहने लगे कि वह किसी भी एंगल से मां नहीं लगतीं हैं. एक यूजर ने उन्हें 'संतूर मॉम' कहकर उनकी तारीफ की. आलिया के टैटू ने भी लोगों का ध्यान खींचा. कई यूजर्स ने उनकी तस्वीरों को देखकर पूछा, "राहा के मम्मा के टैटू पर ध्यान दिया क्या?" उनके टैटू की चर्चा फैंस के बीच तेजी से फैल गई.

कैरियर के पीक पर किया मां बनने का फैसला

करियर और मेटरनिटी के बीच संतुलन आलिया भट्ट ने अपने करियर के पीक पर मां बनने का फैसला किया था, जो अपने आप में एक बड़ी बात थी. उन्होंने लोगों की उस धारणा को बदल दिया कि मां बनने के बाद एक्ट्रेस का करियर धीमा हो जाता है. राहा के जन्म के बाद भी आलिया लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं और अपनी सफलता की कहानी लिख रही हैं. वहीं, करीना कपूर ने भी अपने दोनों बच्चों के जन्म के बाद अपनी फिटनेस और खूबसूरती को बनाए रखा है. उन्होंने मेटरनिटी के बाद जिस तरह से खुद को फिट रखा है, वह काबिल-ए-तारीफ है.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 9 साल के उम्र की फोटो शेयर कर क्यों कहा- मुझे ट्रोल मत करना?

44 साल की करीना की खूबसूरती ने लूटा दिल

करीना और आलिया के बीच तुलना इस इवेंट में आलिया और करीना दोनों ही अपने-अपने अंदाज में खूबसूरत दिख रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने करीना की तुलना में आलिया को थोड़ी फीकी बताया. कई फैंस का कहना था कि 44 साल की उम्र में भी करीना की सुंदरता और ग्लो ने सभी का दिल जीत लिया. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि करीना कपूर आलिया भट्ट से ज्यादा सुंदर लग रही हैं. वहीं, कुछ यूजर्स आलिया के फिटनेस और टैटू की भी तारीफ कर रहे थे, लेकिन करीना का ग्लैमरस लुक सब पर भारी पड़ गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इस इवेंट की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं. करीना और आलिया दोनों ही पपराजी के सामने कई पोज देते नजर आए. करीना जहां अपने स्टाइल और फिटनेस के लिए तारीफें बटोर रही थीं, वहीं आलिया का ग्लैमरस लुक और उनके टैटू की भी चर्चा हो रही थी. कुल मिलाकर, इस इवेंट में दोनों स्टार्स की मौजूदगी ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई, लेकिन फैंस के बीच करीना कपूर की लोकप्रियता इस बार आलिया भट्ट पर भारी पड़ती दिखीं.

    follow google newsfollow whatsapp