Anu Kapoor Shocking Revelation: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अन्नू कपूर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. वह अक्सर बिना किसी हिचक के कई मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं. हाल ही में एक बार फिर उनका एक बयान चर्चा में आ गया है, जो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा है. अन्नू कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में फिल्म "सात खून माफ" में काम किया था. इस दौरान दोनों के बीच एक विवाद हुआ था, जो अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
फिल्म "सात खून माफ" के सेट पर प्रियंका चोपड़ा और अन्नू कपूर के बीच इंटीमेट सीन को लेकर मतभेद की खबरें आई थीं. उस वक्त यह कहा गया था कि प्रियंका ने अन्नू कपूर के साथ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था. अब एक बार फिर इस पुराने विवाद पर अन्नू कपूर ने अपने मन की भड़ास निकाली है.
अन्नू कपूर का विवादित बयान
ANI के पॉडकास्ट पर अन्नू कपूर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका चोपड़ा के साथ उनका कोई मतभेद हुआ था, क्योंकि उन्होंने इंटीमेट सीन (Kissing Scene) करने से मना कर दिया था, इस पर अन्नू कपूर ने तपाक से जवाब दिया. उन्होंने कहा, "अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को कोई आपत्ति नहीं होती. हीरो को चूमने में किसी हीरोइन को आपत्ति नहीं होती. पर मैं हूं कि न शक्ल है, न सूरत है, न पर्सनालिटी, इसलिए प्रॉब्लम हुई."
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अन्नू कपूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर से बहस शुरू हो गई है. उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं. कुछ लोग इसे इंडस्ट्री में दिखने और पर्सनालिटी के महत्व से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे अन्नू कपूर की निराशा और अनुभव के रूप में देख रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में लोगों को उनके टैलेंट से ज्यादा उनकी शक्ल-सूरत और अपीयरेंस के आधार पर आंका जाता है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं निम्रत कौर, जिनकी अभिषेक बच्चन संग उड़ रहीं डेटिंग की अफवाहें?
प्रियंका ने लगाई थी फटकार
यह पहला मौका नहीं है जब यह विवाद चर्चा में आया हो. जब यह मामला पहली बार उभरा था, तब प्रियंका चोपड़ा ने भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर के बयान पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा था. "अगर उन्हें इंटीमेट सीन्स करना है और ऐसी बातें करनी हैं. उन्हें किसी और तरह की फिल्में करनी चाहिए. हमारी फिल्म में ऐसे सीन्स का कोई स्थान नहीं था. मुझे यह बहुत बुरा लगा और मैं नहीं समझती कि उन्हें ऐसा कुछ कहना शोभा देता है. उनके बयानों ने मुझे वाकई में परेशान कर दिया, जिस तरह से उन्होंने बात की, वह बेहद गलत था."
फिल्म "सात खून माफ" की स्टोरी
फिल्म "सात खून माफ" 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जिसके सात पति थे. इस फिल्म में प्रियंका के सात पतियों में से एक का किरदार अन्नू कपूर ने निभाया था. फिल्म में अन्नू कपूर का किरदार एक उम्रदराज व्यक्ति का था, जो प्रियंका के पति की भूमिका में थे.
इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच का यह विवाद उस समय भी काफी सुर्खियों में रहा था. अब अन्नू कपूर के इस नए बयान के बाद यह विवाद फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT