Salman Khan vs Ashneer Grover : बिग बॉस 18 के होस्ट एक्टर सलमान खान ने शार्क टैंक इंडिया फेम और भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर को उनके पुराने बयान को लेकर जमकर खिंचाई हुई थी. तब अश्नीर ग्रोवर को माफी मांगनी पड़ गई थी. लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने सलमान खान पर पलटवार करते हुए अब एक्टर के साथ हुई डील की पूरी कहानी बता दी है. एक्स हैंडल पर किए ट्वीट में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये अश्नीर ग्रोवर बिग-बॉस के वीकेंड का वार के एक एपिसोड में आए थे. यहां सलमान खान ने उन्हें कहा था कि पहले किसी मीटिंग के लिए अश्नीर से मिले थे ये उन्हें याद भी नहीं है. इस दौरान उन्हें डील को लेकर भी कई बातें सुना दी, जिससे अश्नीर ग्रोवर परेशान हो गए और माफी मांगी. सलमान ने उन्हें चेताते हुए कहा कि ध्यान रखिए बोलने से पहले.
अश्नीर ने एक्स पर क्या-क्या कहा?
इस पूरे मामले पर बिग बॉस से बाहर आने के बाद अश्नीर ने अपने X अकाउंट पर पलटवार करते हुए चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सलमान को 'महान होस्ट' बताया. साथ ही कहा कि उन्हें यकीन है कि बिग बॉस 18 के इस एपिसोड को बहुत अच्छी TRP मिली होगी. अश्नीर ने एपिसोड की एक तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा. इसमें वह सलमान से हाथ मिलाते हुए नज़र आए.
"मुझे उम्मीद है कि आपको बिग बॉस 'वीकेंड का वार' पसंद आया होगा! मुझे बहुत मज़ा आया. और मुझे यकीन है कि उस स्पेशल एपिसोड को शानदार टीआरपी/व्यूअरशिप मिली होगी. वैसे नीचे दिए लिखी सभी बातें सच हैं.
- सलमान एक बेहतरीन होस्ट और एक्टर हैं.
- सलमान को पता है बिग बॉस में क्या चलता है.
- मैंने हमेशा सलमान की स्टाइल की प्रशंसा की है. उनके लिए कभी भी कोई अपमानजनक बात नहीं कही.
- मेरी डील के नंबर हमेशा सही होते हैं (बैंक/ऑडिटर वेरिफाइड).
- मई 2019 में JW मैरियट जुहू में एक ब्रांड कोलैब पर 3 घंटे की एक एक्सक्लूसिव मीटिंग में सलमान से मुलाकात हुई. ऐड के डायरेक्टर के साथ (ठीक है अगर उन्हें मैं याद नहीं हूं, मैं तब एक पब्लिक फिगर नहीं था. वह बहुत से लोगों से मिलते हैं).
- बिग बॉस में गेस्ट के रूप में आने का निमंत्रण ‘unnamed’ नहीं था - ठीक उसी तरह जैसे चेक था.
अश्नीर ने लिखा- आखिरकार मेरे पास उनके साथ एक तस्वीर है- जो मैंने पहले नहीं ली थी. शुक्रिया सलमान खान. रॉक करते रहो!"
अल्लू अर्जुन की पूरी स्टोरी 'फायर नहीं वाइल्ड फायर', पुष्पा-2 से फ़िल्मी दुनिया में खींचने जा रहे ये बड़ी लकीर
बिग बॉस में क्या हुआ था?
अश्नीर ग्रोवर इस बार 'बिग बॉस 18' में पहुंचे हैं. वहीं से सलमान और अश्नीर का एक वीडिया वायरल हुआ, जिसमें सलमान अश्नीर को उनके एटीट्यूड के लिए झाड़ लगा रहे हैं. सलमान कह रहे हैं 'अश्नीर मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि इसको इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया. सारे फिगर्स भी आपने गलत दे दिए.''
इसके जवाब में अश्नीर कहते हैं, 'हो सकता है सर उस पॉडकास्ट में मेरी ये बात सही तरह से बाहर ना आई हो. इसलिए ऐसा लगा हो आपको.' सलमान ने कहा, 'ये जिस तरह से अब आप बात कर रहे हैं, इस तरह से उस वीडियो में ये एटीट्यूड नहीं था.' कुछ सेकेंड के इस वीडियो में अश्नीर के चेहरे की हवाइयां उड़ रही हैं. ऐसा नहीं है कि अश्नीर पहली बार अपने बयान के लिए घेरे गए हों. इसे लेकर उन पर तमाम तरह के आरोप लगते आए हैं.
पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च में अक्षरा सिंह के डांस ने गर्दा कर दिया, अल्लू अर्जुन और रश्मिका भी झूम उठे
अश्नीर ने सलमान खान को क्या कहा था?
अश्नीर ग्रोवर का एक वीडियो इससे पहले वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं... ''मैं सलमान खान से मिला. तीन घंटा बैठा उसके साथ. उसके मैनेजर ने बोला कि फोटो नहीं खिंचवानी है. मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू. मगर सलमान बंदा बहुत स्मार्ट है. उसको बिज़नेस की समझ है.''
एक और वीडियो में अश्नीर कह रहे हैं, 'मैं छोटी कंपनी था. मुझे लगा कि मैं सलमान को ब्रैंड एम्बेस्डर लूंगा. तो मैंने सलमान की टीम को अप्रोच किया. उन्होंने कहा 7.5 करोड़ रुपये लगेंगे. तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि 100 करोड़ हैं. एक दो करोड़ की ऐड बनेगी. फिर उसे चलाने में भी खर्च लगेंगे. मैंने सलमान खान को बोला कुछ कम कर दे भाई. तो वो 4.5 करोड़ में मान गया. एक टाइम पर तो उसका मैनेजर बोलने लग गया कि सर मछली खरीदने आए हो क्या.' अश्नीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला. सलमान तक भी पहुंचा होगा. जिसपर अब सलमान ने अश्नीर की क्लास लगाई.
ADVERTISEMENT