Baba Siddique : किस बात पर भिड़ गए थे शाहरुख और सलमान खान? 5 साल बाद बाबा सिद्दीकी ने कैसे कराई दोस्ती?

बृजेश उपाध्याय

13 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 13 2024 2:58 PM)

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इस विवाद पर कहा कि में पिता की तरह बिहैव करता हूं और सलमान खान बच्चे की तरह. उन्होंने ये भी कहा कि हम दोनों अपनी दुनिया में व्यस्त हैं.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कैटरीना कैफ की बर्थ-डे पार्टी पर भिड़ गए थे सलमान और शाहरुख खान.

point

बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में दोनों हो गए एक.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वही बाबा सिद्दीकी हैं जिनकी पैठ बॉलीवुड में भी थी. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियां तब फेमस होने लगीं जब उसमें बड़े-बड़े नेताओं के अलावा बी-टाऊन के सितारों का जमावड़ा लगने लगा. एक इफ्तार पार्टी में ही शाहरुख और सलमान खान के बीच 5 साल से चली आ रही दुश्मनी को दोस्ती में बदला गया था. ये करने वाले कोई और नहीं बल्कि बाबा सिद्दीकी थे. 

ध्यान देने वाली बात है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. लॉरेंस गैंग की नजर सलमान खान पर भी है. ऐसे में उनके अपार्टमेंट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान भी लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल बी-टाऊन में उदासी के साथ टेंशन भी है. 

तो आइए बताते हैं वो किस्सा जब बॉलीवुड के दो खान एक बर्थडे पार्टी में भिड़े और 5 साल बाद इफ्तार पार्टी में एक हो गए. ये किस्सा शुरू होता है 16 जुलाई साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थ-डे पार्टी से. तब कैटरीना बॉलीवुड की नई सुपरस्टार बनी थीं और सलमान से इनकी नजदीकियां भी देखी जा रही थीं. इस पार्टी में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ आए थे. तब शाहरुख और सलमान अच्छे दोस्त हुआ करते थे. पार्टी के दौरान किसी बात पर दोनों की कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि गौरी खान को बीच-बचाव करना पड़ा और वे शाहरुख को लेकर घर चली गईं. 

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इस विवाद पर कहा कि में पिता की तरह बिहैव करता हूं और सलमान खान बच्चे की तरह. उन्होंने ये भी कहा कि हम दोनों अपनी दुनिया में व्यस्त हैं. कभी साथ आते हैं तो अच्छा है और नहीं आते हैं और भी अच्छा है. 

5 साल बाद ऐसे हुई दोस्ती

साल-दर साल बितता गया पर दोनों स्टार्स एक दूसरे से दूर ही रहे. साल 2013 में बाबा सिद्दीकी के यहां इफ्तार पार्टी थी. उन्होंने दोनों स्टार्स को आमंत्रित किया और संयोगवश दोनों ही आ गए. फिर क्या था. बाबा सिद्दीकी ने दोनों को न केवल गले मिलवाया बल्कि एक फ्रेम में कर दिया और फोटो भी क्लिक हुई. फिर दोनों स्टार्स की दोस्ती पहले जैसी गहरी हो गई. सारे-शिकवे-गिले दूर हो गए. 

सलमान खान से ज्यादा करीब थे बाबा

बाबा सिद्दीकी की नजदीकी सलमान खान से ज्यादा देखी जाती थी. सलमान खान जब-जब अदालत और कानून के चक्कर में फंसे तो बाबा सिद्दीकी उनके और उनके परिवार के साथ खड़े रहे. साल 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान को 2002 हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई तो बाबा सिद्दीकी तुरंत हाईकोर्ट पहुंचे और वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से कॉन्टैक्ट कर सजा सस्पेंड कराई. 

तस्वीर: बाबा सिद्दीकी के सोशल मीडिया X से.

बाबा सिद्दीकी के बी-टाऊन में एंट्री का दरवाजा सुनील दत्त बने

बाबा सिद्दीकी दिवंगत एक्टर और लीडर सुनील दत्त को अपना मेंटर मानते थे. वे हर साल उनकी डेथ एनिवर्सटरी पर उनको याद किया करते थे. ये बॉन्डिंग बढ़ती गई और घर आना-जाना हो गया. बाबा सिद्दीकी संजय दत्त के भी करीबी हो गए. संजय दत्त ने ही सलमान खान से उनकी मुलाकात कराई. इसके बाद बी-टाऊन में उनका संपर्क बढ़ता गया. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद संजय दत्त सबसे पहले लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: 

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पहला रिएक्शन, सलमान खान पर कही ये बात
 

    follow google newsfollow whatsapp