विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में मंगलवार सुबह भस्म आरती में फिल्म अभिनेता वरुण धवन फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, निर्माता एटली, प्रिया एटली, मुराद खेतानी और निर्देशक कालीस ने बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. बता दें कि वरुण धवन की फिल्म बेबी जाॅन क्रिसमस पर रिलीज होने को तैयार है.
ADVERTISEMENT
पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म बेबी जॉन की सफलता के लिए भगवान महाकाल के दर्शन किए और विशेष पूजा की. वरुण धवन, दोनों एक्ट्रेसेस और एटली पत्नी समेत लगभग 2 घंटे नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती की. फिल्म बेबी जॉन कल रिलीज होगी, उसके पहले पूरी टीम बाबा महाकाल के मंदिर पहुंची.
बता दें कि फिल्म रिलीज के पहले बेबी जॉन की पूरी टीम बाबा महाकाल के मंदिर पहुंची थी. जहां पूरी टीम ने नंदी भगवान के समीप बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती का आनंद लिया. मीडिया से चर्चा में वरुण धवन ने बताया कि बाबा महाकाल के दरबार में आकर सुखद अनुभूति हुई है. बाबा के दर्शन बहुत अच्छे से हो गए.
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की कहानी में क्यों है इतना बवाल? कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया?
वरुण धवन ने कहा- फिल्म सुपरहिट होगी
पूजा अर्चना के बाद वरुण धवन ने कहा- पंडित जी ने बहुत ही अच्छा पूजन कराया. साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रमोशन पर कहाकि फिल्म से बढ़कर बाबा महाकाल है. बाबा ने अपने पास बुला लिया है. मतलब फिल्म सुपर हिट ही जाएगी. इसके पहले भी कहीं फिल्म स्टार अपनी फिल्म प्रमोशन को लेकर बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं. सुबह बाबा महाकाल की होने वाली भस्म आरती का आनंद बेबी जॉन की पूरी टीम ने लिया और भक्ति में ली पूरी टीम नजर आई.
ADVERTISEMENT