Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने आए अशनीर ग्रोवर को क्यों बोलना पड़ा सॉरी? एक्टर ने सब कुछ साफ कर दिया

BB 18 Salman Khan v/s Ashneer Grover: बिग बॉस18 के वीकेंड के वार में फेमस बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर स्टेज पर पहुंचे. लेकिन उसका स्वागत सलमान खान के करारे सवालों से करना पड़ा. सलमान ने अशनीर को ब्रांड एंबेसडर की फीस वाले बयान पर जमकर सुनाया. फैंस इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

सलमान खान के सामने आए अशनीर ग्रोवर.

सलमान खान के सामने आए अशनीर ग्रोवर तो सलमान ने जमकर घेरा.

सुमित पांडेय

18 Nov 2024 (अपडेटेड: 18 Nov 2024, 11:30 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बिग बॉस 18 में पहुंचे अशनीर ग्रोवर पर सलमान खान ने दागे सवाल

point

अशनीर ग्रोवर ने मांगी माफी, सलमान ने कहा- ध्यान रखें, हम मिलते रहते हैं

point

डाली चाय वाला भीे पहुंचे बिग बॉस के मंच पर, सलमान के साथ मजेदार बातचीत

Salman Khan Confronting Ashneer Grover: टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 18 इस समय दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, इस सीजन को शुरुआत से ही बोरिंग बताया जा रहा था, लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और अशनीर ग्रोवर के बीच हुए संवाद ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया. शो के मेकर्स टीआरपी में बढ़ोतरी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

Read more!

वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार बिजनेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने गेस्ट के तौर पर एंट्री की. लेकिन मंच पर आते ही अशनीर को सलमान खान के सवालों का सामना करना पड़ा.

सलमान ने लिया अशनीर को आड़े हाथ

एपिसोड की शुरुआत में ही सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को उनके विवादित बयान के लिए घेरा. सलमान ने अशनीर से पूछा कि उन्होंने ब्रांड एंबेसडर की फीस को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसका क्या मतलब था. सलमान ने यह भी कहा कि उनकी छवि को लेकर इस तरह के बयान देना सही नहीं है. सलमान के इस तीखे सवाल पर अशनीर थोड़े असहज नजर आए.

माफी मांगते दिखे अशनीर

सलमान खान के सवालों के जवाब में अशनीर ग्रोवर ने सफाई देते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत समझा गया और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. अशनीर ने यह भी माना कि सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन करना उनके करियर का सबसे अच्छा निर्णय था. अशनीर के बदले हुए सुर ने न सिर्फ सलमान को, बल्कि मंच पर मौजूद सभी को चौंका दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

एपिसोड के प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस ने अशनीर ग्रोवर का जमकर मजाक उड़ाया. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर का दोगलापन सबके सामने निकाल दिया." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "अशनीर का सारा घमंड सलमान ने मिनटों में तोड़ दिया."

सलमान ने कहा- दोगलेपन से बचें

शो के दौरान सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को दोगला तक कह दिया, जिससे दर्शकों में हलचल मच गई. इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं, अशनीर की सफाई देने की कोशिशें भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.

डॉली चायवाला भी चाय पिलाने बिग बॉस पहुंचे

बिग बॉस में डॉली चायवाला भी घर के लोगों को चाय पिलाने पहुंच गए. उन्होंने घर के अंदर सलमान के साथ ही घर के लोगों के साथ खूब मस्ती की. यूजर भी डॉली चायवाला की बड़ी सफलता मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'लो भैया डॉली चाय वाला बिग बॉस में भी चाय पिलाने पहुंच गया. इसने बढ़िया नाम कमाया है. पहले लोग मज़ाक उड़ाते हैं फिर वही लोग सलाम करते हैं.

PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की जमकर तारीफ, 'फेक नैरेटिव' का जिक्र कर कही ये बड़ी बात

बिग बॉस के घर से बड़ी अपडेट

बिग बॉस 18 की बात करें तो घर के अंदर भी हंगामे का दौर जारी है. पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट तेजिंदर बग्गा को कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, तेजिंदर के एविक्शन ने कई फैंस को निराश किया है. सलमान और अशनीर की बातचीत से यह एपिसोड काफी दिलचस्प बन गया, लेकिन शो की गिरती टीआरपी मेकर्स के लिए अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. क्या इस तरह के वीकेंड एपिसोड्स से बिग बॉस 18 का बोरिंग टैग हटेगा, यह देखने वाली बात होगी.

बिग बॉस 18 के इस धमाकेदार वीकेंड एपिसोड ने एक बार फिर सलमान खान की होस्टिंग स्किल्स को हाईलाइट किया है. दर्शकों को अब आने वाले एपिसोड्स से और ज्यादा ड्रामा और ट्विस्ट की उम्मीद है.

    follow google newsfollow whatsapp