Breaking: सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर का निकला शख्स

सुमित पांडेय

07 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 7 2024 2:09 PM)

Shahrukh Khan threat: बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल आया और धमकी अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर दी गई. कॉल करने वाले ने कहा कि खुद को गंभीर परिणामों से बचाने के लिए करोड़ों रुपये की मांग की गई थी.

शाहरुख खान की आईफा दी गई स्पीच वायरल हो रही है.

shahrukh_khan

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शाहरुख खान को धमकी देने वाला शख्स रायपुर का निकला

point

इससे पहले लॉरेंस बिश्नाेई गैंग ने सलमान खान को दी थी जान की धमकी

Shahrukh Khan Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है. धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की है. धमकी के बाद आनन-फानन मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची है. फिलहाल पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर गई है, आगे की जांच जारी है.

बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल आया और धमकी अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर दी गई. कॉल करने वाले ने कहा कि खुद को गंभीर परिणामों से बचाने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी. हालांकि धमकी के बाद अब कॉल करने पो नंबर बंद है.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और दो करोड़ फिरौती मांगने के मामले में केस रायपुर से जुड़ गया है. महाराष्ट्र पुलिस की टीम फैजान खान नामक युवक की तलाश में रायपुर पहुंच गई है. सूत्रों के अनुसार, युवक के मोबाइल से ही कॉल की गई थी.

पुलिस फैजान को लेकर मुंबई जाएगी

पुलिस ने फोन करने वाले का नाम पता ट्रेस कर लिया है। पुलिस जांच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. नंबर ट्रेस करने पर रायपुर का पता मिला है. पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि ये शरारती तत्‍वों काम है या फिर फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. कहा जा रहा है कि इस घटना के बारे में रायपुर पुलिस को पहले ही मुंबई पुलिस इत्‍तेलाह कर चुकी है. 

हालांकि, वहीं रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह की तरफ से कहा गया है कि मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें वहां से किसी तरह के फोन कॉल की जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दें कि अब पुलिस फैजान को रिमांड पर लेकर मुंबई लेकर आएगी और फिर उससे पूछताछ करेगी. बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पहले भी मिल चुकी है शाहरुख को धमकी

बता दें कि शाहरुख हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी हैं. याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं. इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: कृति सेनन के रुमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया कौन हैं? 4000 करोड़ की नेटवर्थ वाले के साथ पहली बार हुईं स्पॉट!

    follow google newsfollow whatsapp