कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट का नहीं मिला टिकट तो मत हो निराश, अबू धाबी में सस्ते में ही देख पाएंगे ईवेंट

अभिषेक

27 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 27 2024 11:42 AM)

Coldplay Concert: हजारों लोगों को कोल्डप्ले के मुंबई के कॉन्सर्ट के टिकट नहीं मिले लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कैसे आप ज्यादा जेब ढीली किए बिना ही कोल्डप्ले का लाइव कॉन्सर्ट देख सकते हैं.

newstak
follow google news

Coldplay Concert: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले की इन दिनों में देश में खूब चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह बन रहा है उनका इंडिया में होने वाला कॉन्सर्ट. दरअसल कोल्डप्ले का 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है. इसी कॉन्सर्ट के टिकट पिछले दिनों मिलने शुरू हुए. टिकट की विंडो ओपन होते ही सेकेंडों में सारी टिकट बिक गई. सबसे दिलचस्प बात तो ये रही की लोगों ने 5 से 7 लाख तक के टिकट खरादें. उसके बाद भी हजारों लोगों को टिकट नहीं मिलें. टिकट न मिल पाने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली और साथ ही किसी ईवेंट के इतने महंगे टिकट को लेकर बहस छिड़ गई. 

यह भी पढ़ें...

हजारों लोगों को कोल्डप्ले के मुंबई के कॉन्सर्ट के टिकट नहीं मिले लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कैसे आप ज्यादा जेब ढीली किए बिना ही कोल्डप्ले का लाइव कॉन्सर्ट देख सकते हैं.

मुंबई से पहले अबू धाबी में है कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट

भारत में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 18 जनवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले 11 जनवरी को अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोल्डप्ले का ईवेंट होना है. इसके लिए टिकटों की बिक्री 27 सितंबर यानी आज से शुरू हो रही है. दर्शक बैंड की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या मुंबई के अलावा देश के अन्य शहरों के लोगों के लिए अबू धाबी में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भाग लेना क्या मुंबई की तुलना में सस्ता होगा? आइए आपको बताते हैं. 

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम हैं जहां कोल्डप्ले के ईवेंट का आयोजन होना है. इसके 20 किलोमीटर के दायरे में पांच सितारा होटल हैं. कॉन्सर्ट की तारीखों के दौरान इन होटलों का एक रात की बुकिंग का लगभग 1 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. मान लें कि दिल्ली का एक व्यक्ति 25 सितंबर को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भाग लेने का डिसीजन लेता है और उसके पास मुंबई और अबू धाबी में दो कॉन्सर्ट में से किसी एक में भाग लेने का विकल्प होता है. आइए आपको बताते हैं इन दोनों शहरों में दो दिन की यात्रा के लिए टिकट की कीमत, प्लेन का किराया और रुकने के लिए खर्च की तुलना करते है. 

कॉन्सर्ट के लिए ये है टिकट की कीमतें

22 सितंबर को बुकमायशो पर कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर टूर' के टिकट की बिक्री लाइव होने पर मुंबई में टिकट की कीमतें 2500 रुपये से 35000 रुपये (लाउंज) तक थीं. वियागोगो के अनुसार, वर्तमान में टिकट की सबसे कम कीमत 29,418 रुपये है. इसकी तुलना में अबू धाबी में कॉन्सर्ट के लिए सबसे कम टिकट की कीमत 4441 रुपये है. 2500 वाला टिकट मिलना टेढ़ी खीर के समान है. यानी टिकट का प्राइस के हिसाब से मामला लगभग बराबर का ही है. 

आने-जाने में कितना लगेगा प्लेन का किराया

आप कॉन्सर्ट से एक दिन पहले 10 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली-अबू धाबी की उड़ान लेते हैं, तो सुबह-सुबह इंडिगो की उड़ान का किराया 11469 रुपये है. साथ ही अगर आप 12 जनवरी को लौट रहे हैं तो राउंड ट्रिप पर खर्च लगभग 22017 रुपये (मेक माई ट्रिप के अनुसार) आएगा. यहां आपको बता दें कि, यूएई के एक्सप्रेस वीजा की कीमत 48 घंटे की वैधता के साथ 820 रुपये होगी. 

वहीं अगर आपक मुंबई कॉन्सर्ट के लिए, 17 जनवरी की सुबह दिल्ली से मुंबई के लिए इंडिगो की उड़ान लेते हैं, तो इसकी कीमत 7093 रुपये है. साथ ही 19 जनवरी को लौट रहे हैं तो राउंड ट्रिप के लिए आपको 12444 रुपये खर्च करने होंगे. 

मुंबई और अबू धाबी में होटल की क्या है कीमतें?

मुंबई में कोर्टयार्ड बाय मैरियट और ताज विवांता जैसे होटल, जो डीवाई पाटिल स्टेडियम के पास हैं, जहां कोल्डप्ले कॉन्सर्ट होने वाला है उनमें ज्यादातर रूम भर चुके है. मेकमायट्रिप के मुताबिक, अभी अवेलेबल कमरों की कीमत दो रातों के लिए 1 लाख रुपये है. वहीं अबू धाबी में, इबिस अबू धाबी गेट होटल जो जायद स्पोर्ट्स सिटी म्यूजियम से 10 किमी दूर स्थित है, जहां कोल्डप्ले का ईवेंट है उसका 10 जनवरी से 12 जनवरी तक 17214 रुपये में उपलब्ध है. वहीं रोटाना बिजनेस होटल सेंट्रो कैपिटल सेंटर के पास है जिसका प्रति रात का किराया 16880 रुपये है. यानी दो रातों का करीब 33 हजार रुपये. 

आइए अब आपको पूरा कैलकुलेशन बताते हैं 

मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भाग लेने जाने वाले व्यक्ति को लगभग 1.4 लाख रुपये (भोजन और अन्य खर्चों को छोड़कर दो दिन की यात्रा के लिए) खर्च करने होंगे. वहीं अबू धाबी में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भाग लेने जाने वाले व्यक्ति को समान अवधि के लिए करीब 61 से 63 हजार रुपये खर्च करने होंगे. यानी की अगर आपको मुंबई का टिकट नहीं मिला है तो आप अबू धाबी में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अटेन्ड कर सकते है. सबसे प्रमुख बात तो ये है कि, ये आपको किफायती भी पड़ रहा है और इसी बहाने आप विदेश की यात्रा भी कर सकते है. 

    follow google newsfollow whatsapp