कॉमेडियन सुनील पाल शो के बाद लापता, फिर घटनाक्रम में अचानक आया चौंका देने वाला मोड

ललित यादव

• 08:55 AM • 04 Dec 2024

कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं. उनकी पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे

NewsTak
follow google news

कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं. उनकी पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह आज (मंगलवार) घर लौट आएंगे.

हालांकि, उनसे संपर्क करने के बार-बार प्रयास विफल होने पर उनकी पत्नी ने पुलिस से हेल्प लेने का निर्णय लिया. सुनील पाल को 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद पहचान मिली. अपने स्टैंड-अप रूटीन के अलावा, सुनील पाल ने 'हम तुम' (2004) और 'फिर हेराफेरी' (2006) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटी भूमिकाएं निभाईं हैं. 

घटनाक्रम में आया नया मोड

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में तब नया मोड़ आया जब पाल ने देर शाम खुद अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित है तथा मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के घर लौट आएंगे.

भाषा के मुताबिक, उन्होंने बताया कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अधिकारी ने कहा लेकिन पुलिस हास्य कलाकार के घर लौटने पर पूछताछ करेगी कि लापता होने की अवधि में वह कहां थे.

    follow google newsfollow whatsapp