धनुष बनाम नयनतारा: Nayantara डॉक्युमेंट्री विवाद ने लिया नया मोड़, कोर्ट में मुकदमा

सुमित पांडेय

27 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 27 2024 5:29 PM)

Dhanush vs Nayanthara: धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार फिल्म्स ने आरोप लगाया है कि डॉक्युमेंट्री में उनकी फिल्म का एक तीन सेकेंड का क्लिप बिना अनुमति के उपयोग किया गया. इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि निर्देशन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने किया था.

नयनतारा और धनुष का विवाद बढ़ा.

नयनतारा और धनुष का विवाद बढ़ा.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

धनुष ने नयनतारा के खिलाफ हाईकोर्ट में दर्ज किया केस

point

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ा, धनुष ने केस दर्ज कराया

Nayanthara Documentary Controversy: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे धनुष और नयनतारा इन दिनों एक गंभीर विवाद में उलझे हुए हैं। मामला नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री "Nayanthara: Beyond the Fairytale" से जुड़ा है। इस डॉक्युमेंट्री में 2015 की तमिल फिल्म "Naanum Rowdy Dhaan" का एक छोटा क्लिप बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया, जिसे लेकर धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने कड़ा रुख अपनाया है।

धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार फिल्म्स ने आरोप लगाया है कि डॉक्युमेंट्री में उनकी फिल्म का एक तीन सेकेंड का क्लिप बिना अनुमति के उपयोग किया गया. इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि निर्देशन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने किया था. वंडरबार फिल्म्स का कहना है कि क्लिप का उपयोग कॉपीराइट का उल्लंघन है.

धनुष की टीम ने नयनतारा और विग्नेश शिवन को इस संबंध में ₹10 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा. नोटिस में दावा किया गया कि क्लिप के उपयोग से पहले अनुमति नहीं ली गई थी. इस पर नयनतारा ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कई बार अनुमति मांगी थी, लेकिन धनुष की टीम ने कोई जवाब नहीं दिया.

कोर्ट में पहुंचा मामला

अब यह विवाद मद्रास हाई कोर्ट में पहुंच गया है. धनुष ने सिविल मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी अनुमति के बिना क्लिप का उपयोग गलत है. धनुष की याचिका पर कोर्ट ने Los Gatos Production Services India LLP को भी नोटिस जारी किया है. यह कंपनी भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रबंधन का काम देखती है.

मद्रास हाई कोर्ट ने नयनतारा, विग्नेश शिवन और अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने Los Gatos पर मुकदमा चलाने की अनुमति भी दे दी है.

ये भी पढ़ें: नयनतारा कौन हैं, जिनका धनुष के साथ 3 सेकंड के Video पर हुआ विवाद चर्चा में... मची हलचल

नेटफ्लिक्स पर दबाव

इस विवाद में नेटफ्लिक्स की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. धनुष के वकीलों का तर्क है कि नेटफ्लिक्स ने क्लिप को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने से पहले उचित मंजूरी नहीं ली. अब देखना यह है कि नेटफ्लिक्स इस मामले में क्या कदम उठाता है. यह पहली बार नहीं है जब नयनतारा विवादों में फंसी हैं. 2023 में उनकी फिल्म अन्नपूर्णी भी विवादों के चलते नेटफ्लिक्स पर प्रतिबंधित हो गई थी. अब "Beyond the Fairytale" डॉक्युमेंट्री ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.

अब आगे क्या होगा?

इस मामले पर अगली सुनवाई में यह तय होगा कि धनुष की याचिका के आधार पर नयनतारा और नेटफ्लिक्स के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा अधिकारों पर महत्वपूर्ण मिसाल स्थापित कर सकता है. बता दें कि धनुष और नयनतारा के बीच का यह विवाद दर्शाता है कि डिजिटल युग में कॉपीराइट उल्लंघन कितना गंभीर हो सकता है. अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो इस मामले का रुख तय करेगा.

    follow google newsfollow whatsapp