Dhoom 4 New Update: बॉलीवुड की सबसे हिट और चर्चित फ्रेंचाइजी 'धूम' एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार चर्चा 'धूम 4' को लेकर है. खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य, जिन्हें इंडस्ट्री में विक्टर के नाम से जाना जाता है, करने वाले हैं. विक्टर ने 'धूम' फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्मों की कहानी लिखी है और 'धूम 3' का निर्देशन भी किया था, जो उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
ADVERTISEMENT
विजय कृष्ण आचार्य ने 'धूम' फ्रेंचाइजी को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने न केवल इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, बल्कि 'धूम 3' का निर्देशन भी किया था. हालांकि, आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद से विक्टर की क्रिएटिविटी पर सवाल उठे थे, लेकिन यशराज ने उन पर भरोसा जताते हुए 'धूम 4' की जिम्मेदारी फिर से उन्हें सौंपी है. उनके पास इस फ्रेंचाइजी का गहरा अनुभव है, और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह 'धूम 4' के साथ फिर से वही जादू बिखेरेंगे जो उन्होंने 'धूम 3' में किया था.
नए अवतार में आएंगे रणबीर कपूर
'धूम 4' में सबसे बड़ा आकर्षण रणबीर कपूर होंगे, जो इस फिल्म में एक स्टाइलिश और शातिर विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. इससे पहले 'धूम 3' में आमिर खान ने चोर की भूमिका निभाई थी. उनका किरदार बेहद सफल रहा था. रणबीर कपूर के फैन्स इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि रणबीर ने इससे पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है. उनके पास अभिनय की बेहतरीन स्किल्स हैं और इस फिल्म में उनका किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है.
फ्रेंचाइजी की ये है सक्सेस स्टोरी
'धूम' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2004 में हुई थी, और पहली ही फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी, स्टाइलिश एक्शन और शानदार विलेन के किरदारों ने इसे बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी बना दिया. पहली फिल्म में जॉन अब्राहम ने चोर की भूमिका निभाई थी, जबकि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पुलिस के रोल में नजर आए थे. इसके बाद 'धूम 2' में ऋतिक रोशन ने चोर का किरदार निभाकर इसे और भी ज्यादा हिट बना दिया. 'धूम 3' में आमिर खान ने डबल रोल निभाया था, और यह फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
ये भी पढ़ें: Youtuber गौरव तनेजा और रितु राठी के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ कि आ गई तलाक की नौबत?
विक्टर की स्क्रिप्ट और निर्देशन पर फोकस
'धूम 4' की स्क्रिप्ट पर विजय कृष्ण आचार्य ने काफी मेहनत की है, और सूत्रों के मुताबिक, इस बार की कहानी पिछली फिल्मों से भी ज्यादा थ्रिल और ट्विस्ट से भरी होगी. विक्टर को 'धूम' की दुनिया की गहरी समझ है, और उन्होंने इसे एक नए स्तर पर पहुंचाने की कोशिश की है. हालांकि, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' जैसी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से उन पर दबाव भी है कि वह 'धूम 4' के साथ अपनी खोई हुई साख को फिर से वापस लाएं.
Ranbir के साथ होगा धमाकेदार एक्शन
फैंस के बीच रणबीर कपूर के 'धूम 4' में आने की खबर ने एक नई ऊर्जा भर दी है. रणबीर ने अपने करियर में अब तक ज्यादातर रोमांटिक और ड्रामा रोल किए हैं, लेकिन 'धूम 4' में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. रणबीर कपूर के पास एक नेचुरल चार्म है, और जब वह एक खलनायक की भूमिका में आएंगे, तो निश्चित तौर पर यह फिल्म के लिए एक बड़ा यूएसपी बनेगा.
ये भी पढ़ें: हिजाब बांधकर स्टेज पर पहुंच गई पाकिस्तानी फैन, दिलजीत ने तोहफे में दी ये खास चीज, मची हलचल
Dhoom 4 को लेकर बढ़ रही उम्मीदें
'धूम 4' की घोषणा के बाद से ही इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. 'धूम' फ्रेंचाइजी की हर फिल्म ने बॉलीवुड में नई ऊंचाइयां छुई हैं, और हर बार इसका स्टैंडर्ड बढ़ता गया है. रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार का इस फिल्म में आना और विक्टर की वापसी ने इस प्रोजेक्ट को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है.
फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाना 'धूम 4' का सबसे बड़ा चैलेंज
'धूम' की खासियत हमेशा से इसके विलेन रहे हैं. चाहे जॉन अब्राहम हो, ऋतिक रोशन हो या आमिर खान, इन सभी ने अपने-अपने अंदाज में इस फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. अब बारी रणबीर कपूर की है, जो अपने स्टाइलिश और शातिर विलेन अवतार से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं. फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए 'धूम 4' का सबसे बड़ा चैलेंज होगा. फ्रेंचाइजी की विरासत को बनाए रखना और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना. 'धूम 3' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, और फैंस की उम्मीदें 'धूम 4' से भी वैसी ही हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर कपूर और विजय कृष्ण आचार्य की जोड़ी इस फ्रेंचाइजी को किस नए मुकाम तक ले जाती है. 'धूम 4' के साथ बॉलीवुड को एक बार फिर धमाकेदार एक्शन और मनोरंजन की डोज मिलने वाली है.
ADVERTISEMENT