मेरी जिंदगी के हर कदम पर... निमरत-अभिषेक के डेटिंग रूमर्स के बीच अमिताभ बच्चन का ये लेटर वायरल

सुमित पांडेय

12 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 12 2024 5:08 PM)

Amitabh Latter to Nimrat Kaur: अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'दसवीं' की अभिनेत्री निमरत कौर को फूलों के साथ एक हस्तलिखित पत्र भेजा. निमरत ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी और इसे जीवन भर प्रेरित करने वाला आशीर्वाद बताया था.

अभिषेक बच्चन के साथ निमरत कौर की डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं.

abhishek_nimrat

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अमिताभ बच्चन ने दसवीं स्टार निमरत कौर को भेजा था पत्र

point

निमरत कौर ने इसे जीवन भर प्रेरित करने वाला आशीर्वाद कहा

Amitabh Latter to Nimrat Kaur: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन सुर्खियों में बने हुए हैं. दावों में कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच अनबन है और ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं. मतभेद इतना बढ़ गया है कि अब आशंका जताई जा रही है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रास्ते अलग हो सकते हैं. हालांकि, इन खबरों पर ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

बता दें कि इन मतभेदों को लेकर निमरत कौर का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा है. निमरत कौर 'दसवीं' में अभिषेक बच्चन की निमरत कौन की को-एक्ट्रेस थीं. इस बीच अमिताभ बच्चन का निमरत कौर को अपने हाथ से लिखा एक हस्तलिखित पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह पत्र उन्होंने अभिनेत्री निमरत कौर को फिल्म दसवीं में उनके बेहतरीन अभिनय की प्रशंसा में भेजा था. निमरत कौर की अभिषेक बच्चन संग डेटिंग रूमर्स के बीच ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. 

बिग बी ने पत्र में निमरत के अभिनय की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दीं. इसके साथ खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता भी भेजा. निमरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पत्र की तस्वीर साझा की थी. साथ ही इस पत्र के लिए अमिताभ बच्चन का आभार जताया था. 
 

दसवीं फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, इस सोशल कॉमेडी को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन निमरत के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में बिग बी को भी निमरत का काम बेहद पसंद आया, इसलिए उन्होंने निमरत को यह खास पत्र लिखकर उनकी सराहना की.

जया-ऐश्वर्या के रिश्तों में क्यों आई खटास? कभी अपनी एक्ट्रेस बहू को बताया था अपना दोस्त

अभिताभ बच्चन एक्टर-एक्ट्रेस को प्रेरित करते हैं...

अमिताभ बच्चन अपने सहकर्मियों और नए कलाकारों को प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं. वे उन कलाकारों को अपने हस्तलिखित पत्र भेजते हैं, जिनके काम से वे प्रभावित होते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने निमरत को भी एक पत्र भेजा. निमरत ने इस भावनात्मक पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया था. उन्होंने लिखा, "18 साल पहले जब मैंने मुंबई में कदम रखा था, तब मैंने सोचा भी नहीं था कि कभी श्री अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से पहचानेंगे. आज उन्होंने मेरी फिल्म में किए गए काम के लिए मुझे पत्र लिखा और फूल भेजे हैं. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है."

निमरत ने आगे लिखा, अमिताभ बच्चन सर, आपका यह स्नेह और प्रेरणा भरा आशीर्वाद मेरे जीवन में हर कदम पर मेरे साथ रहेगा. आज मेरी भावनाएं शब्दों से परे हैं. आपकी यह प्रशंसा एक विशेष अनुभव है, जैसे किसी विशाल पर्वत के सामने खड़े होकर महसूस होता है." निमरत की यह पोस्ट उनके प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हो गया, और सभी ने उनकी इस खुशी में शामिल होकर बधाइयां दीं.

बॉलीवुड डेब्यू का चांस छोड़ा, फिर 'पुष्पा 2' में समांथा को किया रिप्लेस, कौन हैं डांसिंग क्वीन Shreeleela?

ये है फिल्म की कहानी...

फिल्म दसवीं में निमरत कौर ने बिमला देवी का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक राजनेता है और शिक्षा के महत्व को समझते हुए परीक्षा पास करने का निर्णय लेता है. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने उनके पति का किरदार निभाया है, जो जेल जाते हैं. इसके बाद बिमला देवी मुख्यमंत्री का पद संभालती हैं. इस किरदार में निमरत ने शानदार अभिनय किया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली. फिल्म में यामी गौतम ने एक सख्त पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाते हुए बिमला देवी के साथ टकराव की स्थिति में आती है.

    follow google newsfollow whatsapp