' यादें' शारदा सिन्हा : लता मंगेशकर के साथ मिला पहला बॉलीवुड सॉन्ग, ऐसा हिट हुआ कि घिस गए कैसेट

शुभम गुप्ता

06 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 6 2024 12:55 PM)

Sharda Sinha Bollywood songs: सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया का गाना टकहे तोसे सजना तोहरी सजनियाट आज भी लोगों की जुबान पर है. आपको ये बात जानकारी हैरानी होगी कि इस गाने के लिए उन्हें मात्र 76 रुपए मिले था.

शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा

follow google news

Sharda Sinha Bollywood songs: लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया. 72 साल की उम्र में शारदा सिन्हा ने आखिरी सांस ली. वे पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. अपने पूरे करियर में उन्होंने कम ही बॉलीवुड गाने गाए, लेकिन जो भी गाए, वे लोगों को काफी पसंद आए. उनके गाए गाने आज भी सुनने वालों के बीच छाए हुए हैं. खासकर सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया का गाना टकहे तोसे सजना तोहरी सजनियाट आज भी लोगों की जुबान पर है. आपको ये बात जानकारी हैरानी होगी कि इस गाने के लिए उन्हें मात्र 76 रुपए मिले था. लेकिन लोगो को ये गाना इतना पसंद आया कि इसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.

बॉलीवुड में शारदा सिन्हा ने कम गाने गाए. पर उनका प्रभाव बड़ा था. हम आपके हैं कौन फिल्म का भावनात्मक गाना बाबुल जो तूने सिखाया उनकी आवाज में ही था. 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 72 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जो उस समय में काफी बड़ी राशि मानी जाती थी. इसी तरह मैंने प्यार किया फिल्म ने भी लगभग 45 करोड़ का कलेक्शन किया. ये दोनों फिल्में भारतीय सिनेमा के हिस्ट्री में मील का पत्थर मानी जाती हैं. इन फिल्मों के गाने शारदा सिन्हा की आवाज के कारण बेहद लोकप्रिय हुए.

गैंग्स ऑफ वासेपुर और महारानी में गाए गाने

1990 के दशक के बाद शारदा सिन्हा ने कुछ समय तक बॉलीवुड से दूरी बनाई रखी. 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्होंने तार बिजली से पतले हमारे पिया गाया, जो लोगों का काफी पसंद आया. वहीं, हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज महारानी में निरमोहिया गाने के लिए भी उन्हें खासा सराहना मिली.

शारदा सिन्हा ने कहा था, "फिल्म मैंने प्यार किया के अधिकतर गाने लता जी ने गाए थे. उस फिल्म में मेरा गाना भी शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य था. इसके बाद मैंने बॉलीवुड के लिए कई और गाने गाए."

राजश्री प्रोडक्शन से अचानक मिला ऑफर

शारदा सिन्हा ने 1988 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बॉलीवुड में गाने का ऑफर राजश्री प्रोडक्शन से अचानक मिला. उस समय वे मुंबई में एक भोजपुरी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड कर रही थीं. राजश्री प्रोडक्शन के तारा चंद्र बड़जात्या ने उन्हें गाने का ऑफर दिया, जो बाद में कहे तोसे सजना तोहरी सजनिया के रूप में सुपरहिट हुआ.

कई भाषाओं में गाए गीत

शारदा सिन्हा ने मैथिली, मगही, और भोजपुरी जैसी भाषाओं में भी लोकगीत गाए. उनकी आवाज में छठ पूजा के गीत न केवल बिहार बल्कि देशभर में सुने जाते हैं. हाल में उन्होंने महारानी-2 वेब सीरीज के लिए भी गीत गाया था, जिससे उन्होंने एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

    follow google newsfollow whatsapp