कर्नाटक के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक महिला करीब 15 किलो सोना अपने बेल्ट में दबाए हुई थी. उसे DRI (Directorate of Revenue Intelligence) ने गिरफ्तारी कर लिया. खबर बाहर आई तो पता चला ये तो बड़ी कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव हैं. बेंगलुरु में DRI ने रान्या राव को एयरपोर्ट से 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल रान्या राव सोमवार रात दुबई से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु आ रही थीं. उनकी इंटरनेशनल ट्रिप्स इतनी फ्रीक्वेंट होने लगी थी कि वो एजेंसियों की रडार में आ गई थी. भारत की एंटी स्मग्लिंग एजेंसी की रान्या पर नजर पड़ चुकी थी. शक गहरा होता जा रहा था.
सोमवार जब वो बेंगलुरू के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची तो कहानी खुल गई. एजेंसियों को जो शक था वो सही साबित हुआ. रान्या के पास से करीब 15 किलो सोना मिला. ज्यादातर सोना उन्होंने अपने शरीर पर इस तरह पहना हुआ था कि वो नोटिस में न आएं, साथ ही अपने कपड़ों, बेल्ट में गोल्ड बार्स छिपा कर रखे थे.
बार-बार दुबई जाने पर शक गहरा हो गया
रान्या पर DRI इसलिए नजर रख रही थी क्योंकि पिछले 15 दिनों में वो चार बार दुबई यात्रा पर गईं थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रान्या ने इस साल 10 से ज्यादा बार विदेश में ट्रैवल किया है. एजेंसी रान्या पर पैनी नजरें रखी हुई थी क्योंकि वो शॉर्ट ट्रिप्स के लिए गल्फ जा रही थी.
एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि वह अपने साथ बड़ी मात्रा में सोना लेकर दुबई से बेंगलुरू आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रान्या बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं. उनके चेहरे पर कोई नर्वसनेस नहीं थी. लेकिन तलाशी ली गई तो बेल्ट में छुपाए गए गोल्ड बार्स देखकर ऑफिसर्स हैरान रह गए. 12 करोड़ रुपये की कीमत वाला बेहिसाब सोना पकड़ा गया. रिपोर्ट के मुताबिक पिछली कई बारी रान्या ऑफिशियल प्रोटोकोल का फायदा उठाकर फ्रिस्किंग बायपास करती चली गईं. मंगलवार को रान्या को अदालत में पेश करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
स्मलिंग सिंडिकेट की पार्ट हैं रान्या?
रिपोर्ट्स के मुताबिक रान्या अपने आपको ये कहते हुए बचा रही थी कि वो डीजीपी की बेटी हैं. रान्या कर्नाटक डीजीपी पुलिस हाउजिंग और कॉरपॉरेशन के रामाचंद्रा राव की बेटी हैं. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि रान्या रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. जांच अधिकारियों के मुताबिक रान्या ने अपने पिता के पद का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की. वो एयरपोर्ट पर खुद को डीजीपी की बेटी बताती थी और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए लोकल पुलिसवालों को बुलाती थीं. एजेंसियों को शक है कि बेंगलुरु के थ्रू चलने वाले स्मग्लिंग सिंडिकेट का वो हिस्सी थी.
हालांकि डीजी रामाचंद्र राव ने खुद को अपनी बेटी के कारनामों से अलग थलग कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को डीजीपी ने कहा - रान्या की शादी चार महीने पहले जतिन हुक्केरी से हुई. वे एक आर्किटेक्ट जो कि पब और माइक्रेब्रिअरी डिजाइन करते हैं. शादी के बाद से वो हम से नहीं मिली है. हमें उसके और उसके पति के बिजनेस की कोई जानकारी नहीं है. ये खबर हमारे लिए शॉकिंग है. उसने हमारा सिर झुका दिया है. अगर कुछ भी गलत हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा.
खबर है कि 2014 में, जब राव आईजीपी (दक्षिणी रेंज) थे, मैसूर पुलिस पर गबन के आरोप लगे थे, तब केरल के एक जौहरी ने उन पर 2 करोड़ रुपये कैश जब्त करके उसे ऑफिशियल रिकॉर्ड में केवल 20 लाख दिखाने का आरोप लगाया था. बाद में मामले की जांच सीआईडी ने की, जिसके बाद राव के गनमैन को डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
किच्चा सुदीप के साथ रान्या ने शुरू किया था कॅरियर
32 साल की रान्या ने कुछ गिनी चुनी कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है. 2014 में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ फिल्म मणिक्या से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके करियर को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. रान्या को आखिरी बार 2017 में किसी साउथ फिल्म में देखा गया था, जिसके बाद उनका करियर ठंडा पड़ गया था.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT