ऑस्कर में एंट्री मिलते ही चर्चा में Laapataa Ladies, जान लीजिए क्या है फिल्म की सबसे बड़ी USP?

NewsTak Web

26 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 26 2024 3:58 PM)

फिल्म "लापता लेडीज" (Laapataa Ladies) इस साल काफी चर्चा में रही है. अब इसने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिसियल एंट्री के रूप में चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 29 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट में से इसे चुना है.

ऑस्कर में भारत की ऑफिसियल एंट्री होगी फिल्म लापता लेडीज.

lapata_ladies

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लापता लेडीज ने ऑस्कर में एंट्री मार हासिल किया बड़ा माइलस्टोन

point

फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं किरण राव, बोलीं- शुक्रिया

point

फिल्म की कहानी सिंपल लेकिन मैसेज बहुत बड़ा, कई फिल्मों को पीछे छोड़ा

फिल्म "लापता लेडीज" (Laapataa Ladies) इस साल काफी चर्चा में रही है. अब इसने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिसियल एंट्री के रूप में चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 29 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट में से इसे चुना है. इस लिस्ट में रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल', प्रभास की माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन 'कल्कि 2898 AD', मलयालम फिल्म 'आट्टम', और पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' भी शामिल थीं.

यह भी पढ़ें...

विशेष रूप से, मलयालम फिल्म 'All We Imagine as Light' को ऑस्कर में भारत की एंट्री बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, क्योंकि इस फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड जीता था. लेकिन FFI की ज्यूरी ने 'लापता लेडीज' को चुना. ज्यूरी के चेयरमैन जानू बरुआ ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'लापता लेडीज' को इसलिए चुना क्योंकि यह फिल्म भारत की सामाजिक व्यवस्था और संस्कृति को सही तरीके से दर्शाती है.

आमिर खान के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट. क्रेडिट- नितांशी गोयल इंस्टाग्राम

इन वजहों से चुनी गई 'लापता लेडीज': जानू बरुआ

जानू बरुआ ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बताया, 'ज्यूरी को ऐसी फिल्म चुननी होती है जो सारे पैमानों पर भारत को रिप्रेजेंट करती हो. खासकर, जो भारत की सामाजिक व्यवस्था और संस्कृति को दर्शाती हो. भारतीयता सबसे महत्वपूर्ण है और 'लापता लेडीज' इस मामले में सबसे आगे रही.'

बरुआ ने इस बात पर जोर दिया कि, 'ये बहुत महत्वपूर्ण है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स के पैमानों पर सबसे ज्यादा फिट बैठने वाली फिल्म, जो भारत को रिप्रेजेंट करती हो, उसे ऑफिशियल एंट्री के तौर पर ऑस्कर में भेजा जाए." 

श्रेयस अय्यर सबसे महंगे घर वाले क्रिकेटर की लिस्ट में हुए शुमार! जान लीजिए टॉप 5 में कौन?

लापता लेडीज की मैसेज देती प्यारी सी कहानी?

'लापता लेडीज' का ऑस्कर के लिए चयन होना देशभर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म की पूरी कास्ट इस सम्मान के बाद इमोशनल हो गई है. यह फिल्म मार्च में आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की कहानी पर आधारित है, जिसमें दहेज प्रथा और ग्रामीण जीवन की अन्य सच्चाइयों को सरल और प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी दो नई-नवेली दुल्हनों की है, जो शादी के बाद ट्रेन से अपने ससुराल जा रही होती हैं, लेकिन रास्ते में दोनों की जगह बदल जाती है. 

लापता लेडीज को दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली है. क्रेडिट- नितांशी गोयल इंस्टा

एक दुल्हन के लिए यह दुर्घटना संकट बन जाती है, जबकि दूसरी के लिए यह एक अवसर साबित होती है. कहानी में दो दूल्हों की भी भूमिका है. एक जो अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद दहेज के लिए दूसरी शादी करता है, और दूसरा जो अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए जी-जान लगा देता है.

फिल्म एक सामाजिक संदेश देती है कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है, और उन्हें अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने का अधिकार होना चाहिए. फिल्म के रंग-रूप और ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमैटोग्राफी भी इसे खास बनाती हैं. इस फिल्म के जरिए भारतीय समाज और उसकी जटिलताओं को बहुत ही सूक्ष्मता से पेश किया गया है.

डायरेक्टर किरण राव ने प्यार के लिए शुक्रिया

लापता लेडीज के को-प्रोड्यूसर आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया FFI का धन्यवाद करते हुए कहा कि 'हम लापता लेडीज को बेशुमार प्यार देने के लिए अपनी ऑडियंस, मीडिया और फिल्म कम्युनिटी को बहुत शुक्रगुजार है'. ये फिल्म आमिर के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है, जो ऑस्कर के लिए चुनी गई है. आपको बता दें 2001 में लगान को भी ऑस्कर के लिए भेजा गया था. अब सबकी नज़र इसी पर बनी हुई है कि लापता लेडीज ऑस्कर के सफर में कहा तक पहुंचती है.

डायरेक्टर किरण राव ने लोगों का धन्यवाद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट करते हुए कहा, "ये सम्मान मेरी पूरी टीम की जी-तोड़ मेहनत का सबूत है, जिनकी डेडिकेशन और पैशन ने इस कहानी को जिंदगी दी है. उन्होंने आगे कहा की उनका सपना पूरा हो गया है और उन्हें कभी नहीं सोचा नहीं था कि फिल्म ऑस्कर के लिए जा पाएगी. ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.

लापता लेडीज की पूरी स्टारकास्ट, फिल्म डायरेक्टर किरण राव के साथ. क्रेडिट- नितांशी गोयल इंस्टा

ये है लापता लेडीज की स्टारकास्ट

नितांशी गोयल - फूल कुमारी
प्रतिभा रांता - जया सिंह/पुष्पा रानी
स्पर्श श्रीवास्तव - दीपक कुमार
छाया कदम - मंजू माई
रवि किशन - सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर
गीता अग्रवाल शर्मा - यशोदा, दीपक की माँ
सतेंद्र सोनी - छोटू

    follow google newsfollow whatsapp