समांथा-चैतन्य के तलाक पर मंत्री के विवादित बयान से बवाल, भड़के नागार्जुन-NTR, सुरेखा पर मानहानि का केस

सुमित पांडेय

03 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 3 2024 6:50 PM)

साउथ के स्टार एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के अक्टूबर 2021 में हुए डिवोर्स की खबर ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों एक्टर्स ने अपने फैंस और मीडिया से इस कठिन समय में प्राइवेसी और समर्थन की गुजारिश की थी.

नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर तेलंगाना की मंत्री के बयान के बाद बवाल हो गया है.

Samantha Ruth Prabhu Naga Chatanya

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इस साल की शुरुआत में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ सगाई कर ली है

point

तेलंगाना की महिला मंत्री ने समांथा-चैतन्य के तलाक को लेकर दिए बयान के बाद हुआ विवाद

तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक बयान में समांथा-चैतन्य के डिवोर्स का जिक्र करते हुए इसे विधायक और पूर्व मंत्री के.टी. रामा राव (KTR) से जोड़ा है. मंत्री सुरेखा ने KTR पर गंभीर आरोप लगाए और उनके चरित्र पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि शायद समांथा और चैतन्य का तलाक भी इन्हीं कारणों से हुआ है. इसके बाद बवाल मच गया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि साउथ के स्टार एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के अक्टूबर 2021 में हुए डिवोर्स की खबर ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों एक्टर्स ने अपने फैंस और मीडिया से इस कठिन समय में प्राइवेसी और समर्थन की गुजारिश की थी. इस साल की शुरुआत में चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ सगाई कर ली है, हालांकि समांथा अब भी सिंगल हैं. अब उनकी शादी और उसके बाद अलगाव का मुद्दा फिर से विवादों में घिर गया है.

नागा चैतन्या के पिता नागार्जुन ने कराया मानहानि का केस

अब चैतन्य के पिता और सीनियर तेलुगू अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन ने सुरेखा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए नामपल्ली कोर्ट में उनके खिलाफ आपराधिक और मानहानि का मामला दर्ज कराया है. इस पूरे विवाद के बावजूद, कोंडा सुरेखा ने अभी तक अपने बयान पर कोई खेद नहीं जताया है। 

नागार्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों को राजनीति में अपने विरोधियों की आलोचना के लिए मत घसीटिए. कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के तौर पर, आपके बयान न केवल गैरजरूरी हैं, बल्कि गलत भी हैं. मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप तुरंत अपना बयान वापस लें."

नागार्जुन की पत्नी ने प्रियंका गांधी से की अपील

नागार्जुन की पत्नी और चैतन्य की सौतेली मां अमाला अक्किनेनी ने भी सुरेखा के बयान की आलोचना की. उन्होंने इस बयान को ‘शर्मनाक’ करार दिया और कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए लिखा, 'अगर आप मानव सभ्यता में विश्वास करते हैं, तो कृपया अपने नेताओं को नियंत्रित करें और मंत्री को मेरे परिवार से माफी मांगने और अपना जहरीला बयान वापस लेने के लिए कहें.'

ये भी पढ़ें: गोविंदा को गोली लगने का मामला: हादसा या साजिश? मुंबई पुलिस ने बता दिया पूरा सच

जूनियर NTR ने दिया रिएक्शन

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से भी कोंडा सुरेखा के बयान की कड़ी आलोचना हुई. जूनियर एनटीआर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "लोगों की निजी जिंदगियों को पॉलिटिक्स में घसीटना, गिरावट का नया स्तर है. पब्लिक फिगर्स को विशेषकर जो जिम्मेदार पदों पर हैं, मर्यादा और निजता का सम्मान करना चाहिए. निराधार बयान देना, विशेषकर फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ निराशाजनक है. हमें इन बातों से ऊपर उठकर एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए."

ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की बेटी को तिरुपति मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों करना पड़ा डिक्लेरेशन साइन, क्यों है ये चर्चा में?

एक्टर नानी ने की कड़ी आलोचना

तेलुगू स्टार नानी ने भी कोंडा सुरेखा के बयान पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'यह देखना बहुत ही घिनौना है कि नेता सोचते हैं कि वे जो भी बकवास कहें, उससे बच निकलेंगे. जब आपके शब्द इतने गैरजिम्मेदार हो सकते हैं, तो आपसे जिम्मेदारी की उम्मीद करना हमारी बेवकूफी है. यह सिर्फ एक्टर्स या सिनेमा की बात नहीं है, बल्कि समाज में गलत संदेश देने वाले नेताओं की प्रैक्टिस को रोकना जरूरी है.'

साउथ के वरिष्ठ अभिनेता प्रकाश राज ने भी सुरेखा के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'क्या बेशर्मी भरी राजनीति है. क्या फिल्मी महिलाओं की कोई इज्जत नहीं होती?' एक्ट्रेस मंचू लक्ष्मी प्रसन्ना ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की और कहा, 'यह बहुत ही निराशाजनक है कि जब भी किसी नेता को अटेंशन चाहिए होती है, तो वे एक्टर्स के नाम का इस्तेमाल करते हैं। यह बहुत गुस्सा दिलाने वाली बात है.'

    follow google newsfollow whatsapp