बॉलीवुड का चांस छोड़ा, फिर 'पुष्पा 2' में समांथा को किया रिप्लेस, कौन हैं डांसिंग क्वीन Shreeleela?

Meet Dancing Queen Shreeleela: साउथ की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं श्रीलीला, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पिछले कुछ वक्त में उन्होंने बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है. बचपन से भरतनाट्यम सीख रहीं श्रीलीला अपने डांस और एक्सप्रेशंस के लिए चर्चा में रहती हैं.

shree_leela

साउथ की डांसिंग क्वीन श्रीलीला मचाने आ रही हैं हंगामा.

सुमित पांडेय

11 Nov 2024 (अपडेटेड: 11 Nov 2024, 06:31 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पुष्‍पा 2 की 'डांस‍िंग क्‍वीन' पर स‍िनेमा लट्टूू है साउथ का सिनेमा

point

साउथ की पॉपुलर यंग एक्ट्रेस श्रीलीला की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है

point

श्रीलीला पुष्पा 2 में एक आइटम नंबर से गदर मचाने आ रही हैं

Dancing Queen Shree Leela: पुष्पा फिल्म से जितनी पॉपुलैरिटी अल्लू अर्जुन को मिली, उतनी ही पॉपुलैरिटी फिल्म के गाने 'ऊ अंटावा' से सामंथा रुथ प्रभु को मिली. ये डांस नंबर लंबे समय तक लोगों जुबान पर चढ़ा रहा और उस साल का सबसे बड़ा हिट नंबर साबित हुआ था. अब पुष्पा 2 में भी मेकर्स एक ऐसा ही डांस नंबर लेकर आ रहे हैं, जिसमें सामंथा नहीं, साउथ की डांसिंग क्वीन और सेंसेशन श्रीलीला को जगह दी गई है. वह लोगों को दीवाना बनाने आ रही हैं. उनके साथ अल्लू अर्जुन भी कमर मटकाते हुए दिखाई देंगे. 

Read more!

साउथ की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं श्रीलीला, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पिछले कुछ वक्त में उन्होंने बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाई है. बचपन से भरतनाट्यम सीख रहीं श्रीलीला अपने डांस और एक्सप्रेशंस के लिए चर्चा में रहती हैं. 23 साल की श्रीलीला तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में पहचान बना चुकी हैं. अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म 'पुष्‍पा: द रूल' के आइटम सॉन्‍ग Kissik की खूब चर्चा है. एक ओर जहां हर क‍िसी को उम्‍मीद है क‍ि ये 'ऊ अंटावा' जैसा धमाल मचाएगी. 

श्रीलीला के बारे में जानिए

बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के बीच एक और चमकता सितारा है - श्रीलीला. पुष्पा 2 में उनकी एंट्री और उनके डांस नंबर को लेकर पहले से ही खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि 23 साल की यह अदाकारा बेहद कम समय में दक्षिण भारतीय सिनेमा में लोकप्रिय हो चुकी हैं. उनके करियर की शुरुआत 2017 में तेलुगू फिल्म चित्रांगदा में बतौर बाल कलाकार हुई थी. 2019 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म किस में लीड एक्ट्रेस के रूप में कदम रखा, और इसके बाद उन्होंने अब तक 11 फिल्मों में काम किया है.

अमेरिका में जन्म, बेंगलुरु में परवरिश

श्रीलीला का जन्म 14 जून 2001 को अमेरिका के मिशिगन में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई है. उनकी मां स्वर्णलता बेंगलुरु की मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट हैं. श्रीलीला का पालन-पोषण अपनी मां के साथ ही हुआ, क्योंकि उनके माता-पिता का तलाक हो चुका था. श्रीलीला के डांस स्किल्स उनके फैंस को खूब भा रहे हैं. वह भरतनाट्यम में ट्रेन्ड हैं और स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही विभिन्न मंचों पर परफॉर्म करती आई हैं. हाल ही में आई फिल्म गुंटूर करम के गाने कुरिची मदाथापेटी में लाल साड़ी में उनका डांस देखकर फैंस दीवाने हो गए. इस परफॉर्मेंस को देखकर समझ आता है कि क्यों उन्हें "डांसिंग क्वीन" कहा जा रहा है.

फिल्मी करियर और MBBS की पढ़ाई

फिल्मी करियर के बावजूद, श्रीलीला पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं। वह डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं और फिलहाल MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. 2021 में वह MBBS के फाइनल ईयर में थीं. अभिनय और शिक्षा दोनों में समान रूप से योगदान देने वाली श्रीलीला सिनेमा की दुनिया में तो अपनी पहचान बना ही रही हैं, साथ ही पढ़ाई में भी अच्छी हैं.

सामंथा के ‘ऊ अंटावा’ से तुलना

फिल्म पुष्पा 2 में उनका आइटम डांस नंबर काफी चर्चित है और इसकी तुलना सामंथा के ऊ अंटावा से की जा रही है. सामंथा के इस हिट नंबर ने पहली फिल्म पुष्पा: द राइज में चार चांद लगा दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि पुष्पा 2 में श्रीलीला का डांस दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब होगा. 

महेश बाबू के साथ गुंटूर कारम श्रीलीला की सबसे बड़ी हिट

श्रीलीला ने बेहद कम समय में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. खासकर सुपरस्टार महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म गुंटूर कारम से उनकी लोकप्रियता को पंख लगे. अब सबकी नजरें पुष्पा 2 पर टिकी हैं, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ अपने आइटम डांस नंबर से धमाल मचाने वाली हैं. श्रीलीला की फिल्मों और डांस स्टाइल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है. जहां कुछ उन्हें आने वाले समय की 'डांसिंग क्वीन' मान रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई सालों तक राज करेंगी.

    follow google newsfollow whatsapp