कौन हैं MP की निकिता पोरवाल, जो चुनी गईं Femina Miss India? जिनकी खूबसूरती का दुनिया में बजेगा डंका

सुमित पांडेय

17 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 17 2024 4:46 PM)

MP की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है. निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. निकिता उज्जैन में पली-बढ़ी हैं और कई वर्षों से वह मुंबई में रह रही हैं. निकिता की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निकिता को बधाई दी है.

एमपी की निकिता पोरवाल ने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता है.

nikita_porwal

follow google news

MP Nikita Porwal New Miss India: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतकर नया मुकाम हासिल किया है. इस जीत के साथ ही वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उज्जैन में पली-बढ़ी और कई वर्षों से मुंबई में रह रही निकिता ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह उपलब्धि हासिल की है. अब निकिता की खूबसूरती का डंका पूरी दुनिया में बजेगा, वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

निकिता ने खिताब जीतने की खुशी का इज़हार करते हुए कहा, 'इस भावना को मैं बयां नहीं कर सकती. मैं अब भी उतनी ही हैरान और घबराई हुई हूं जितना मैं ताज पहनाए जाने से पहले महसूस कर रही थी. यह सपने जैसा लगता है, लेकिन जब मैं अपने माता-पिता की आंखों में खुशी देखती हूं, तो मैं कृतज्ञता से भर जाती हूं. मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है और मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.

फेमिना मिस इंडिया का ये 60वां साल 

फेमिना मिस इंडिया 2024 में 30 राज्यों की प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में फैशन, प्रतिभा और व्यक्तित्व पर आधारित कई दौर की प्रतिस्पर्धा हुई. इस सौंदर्य प्रतियोगिता का 60वां संस्करण था, जिसने युवा महिलाओं के जीवन में आए बदलाव का जश्न मनाया. कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय म्यूजिक ग्रुप 'बैंड ऑफ बॉयज' ने प्रस्तुति दी. निकिता के पिता अशोक पोरवाल पेट्रो केमिकल व्यापारी हैं. निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा उज्जैन से पूरी की. इसके बाद उच्च शिक्षा हासिल करने बाहर गईं. सात साल पहले निकिता ने मुंबई का रुख किया. 

एमपी की निकिता पोरवाल ने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker के इस लुक के सामने फीके पड़े मॉडल, रैंप वॉक ने मचाई तबाही; फायरिंग पोज देकर उड़ाए होश

बचपन में मां मिस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भेजती थीं: निकिता

उज्जैन की निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की. वर्तमान में, वह महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से उच्च शिक्षा हासिल कर रही हैं. निकिता ने कहा, 'बचपन में मेरी मां मुझे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मिस इंडिया बनाकर भेजती थीं, और अब मैं सच में मिस इंडिया बन गई हूं.'

निकिता को रंगमंच से बेहद लगाव है. उन्होंने अब तक 60 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है. वह हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थीं और अपने परिवार के समर्थन के कारण इस दिशा में बढ़ी हैं. उनका सपना अब साकार हो गया है, और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

मिस इंडिया के निर्णायक मंडल में ये रहे जज

इस मौके पर लोकप्रिय म्यूजिक ग्रुप 'बैंड ऑफ बॉयज' ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दी. 1980 में विजेता रहीं पूर्व फेमिना मिस इंडिया संगीता बिजलानी, अभिनेता राघव जुयाल और गायत्री भारद्वाज ने भी मंच पर प्रस्तुति दी. सौंदर्य प्रतियोगिका के निर्णायक मंडल में बिजलानी, निकिता म्हैसलकर, अनीस बज्मी, नेहा धूपिया, बॉस्को मार्टिस और मधुर भंडारकर शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर के बाद सलमान खान की फैमिली का पहला रिएक्शन, अरबाज बोले- मुश्किल दौर में..

निकिता ने कहा- ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा.

पशु प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी

निकिता के पास पशुओं के प्रति गहरा प्रेम है. वह चाहती हैं कि सभी जीव-जंतुओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले. उन्होंने कहा, "यह दुनिया सबकी है, और लोगों को पशुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए." अब जब निकिता ने मिस इंडिया का खिताब जीता है, वह अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं. वह अपनी यात्रा को जारी रखने के लिए तैयार हैं और इस क्षेत्र में और ज्यादा उपलब्धि हासिल करना चाहती हैं.

लड़कियों के लिए प्रेरणा है निकिता की सफलता 

निकिता पोरवाल की यह कहानी उन सभी युवतियों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं. उनका मानना है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना सच हो सकता है. मिस इंडिया बनकर उन्होंने न केवल अपने सपने को साकार किया है, बल्कि एक नई शुरुआत की है. उनके जज्बे और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, और अब वह अपने देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp