नयनतारा कौन हैं, जिनका धनुष के साथ 3 सेकंड के Video पर हुआ विवाद चर्चा में... मची हलचल

सुमित पांडेय

22 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 22 2024 2:31 PM)

Nayanthara-Dhanush Controversy: तमिल सिनेमा की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा और अभिनेता-फिल्ममेकर धनुष इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वजह है एक डॉक्यूमेंट्री, एक 3 सेकंड का वीडियो, और 10 करोड़ का कानूनी नोटिस.

नयनतारा और धनुष के बीच जमकर विवाद हुआ.

नयनतारा और धनुष के बीच जमकर विवाद हुआ.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

3 सेकंड के वीडियो पर नयनतारा और धनुष के जमकर विवाद

point

धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ का कानूनी नोटिस दिया है

point

विवाद नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल से हुआ

Nayanthara-Dhanush Controversy: तमिल सिनेमा की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा और एक्टर-फिल्ममेकर धनुष इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वजह है एक डॉक्यूमेंट्री, जो नयनतारा की जिंदगी पर आधारित है. इस डाक्यूमेंट्री में एक 3 सेकंड का वीडियो है, जिसमें नयनतारा को 10 करोड़ का कानूनी नोटिस जारी किया गया है. जिसके बाद नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर शेयर कर दिया, इस विवाद ने न सिर्फ दोनों के फैंस को दो धड़ों में बांट दिया है, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.

नयनतारा कौन हैं?

नयनतारा तमिल सिनेमा की सबसे चर्चित और महंगी अभिनेत्री हैं. उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है. उनका जन्म 18 नवंबर 1984 को केरल के तिरुवल्ला में हुआ था. एक ईसाई परिवार में जन्मीं नयनतारा ने 2011 में हिंदू धर्म अपना लिया. उनकी पहचान सिर्फ उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके जीवन के उतार-चढ़ाव और बहुमुखी अभिनय से भी है.

नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में मलयालम फिल्म मनासिनकारे से की. इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई. रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने से लेकर महिला केंद्रित फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाने तक, नयनतारा ने अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

विवाद की शुरुआत नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' से हुई, जो 18 नवंबर को उनके 40वें जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर सामने आने के बाद विवाद ने जोर पकड़ा.

डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में फिल्म 'नानुम राउडी धान' की शूटिंग के दौरान का एक 3 सेकंड का वीडियो इस्तेमाल किया गया. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष का दावा है कि इस वीडियो का उपयोग उनकी अनुमति के बिना किया गया. इसके चलते धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया.

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च में अक्षरा सिंह के डांस ने गर्दा कर दिया, अल्लू अर्जुन और रश्मिका भी झूम उठे

धनुष ने रखा अपना पक्ष

धनुष ने खुद इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके वकील ने नोटिस के जरिए उनका पक्ष रखा है. वकील का कहना है कि फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सभी राइट्स वंडरबार प्रोडक्शन्स के पास हैं. इसलिए फिल्म के शूटिंग वीडियो पर भी धनुष का अधिकार है.

नयनतारा का जवाब

नयनतारा ने इस विवाद पर एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने धनुष पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि धनुष ने डॉक्यूमेंट्री के लिए सिर्फ वीडियो ही नहीं, बल्कि फिल्म के गाने, सीन और तस्वीरें तक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी. इस वजह से डॉक्यूमेंट्री को दोबारा एडिट करना पड़ा.नयनतारा ने सवाल किया, "क्या प्रोड्यूसर के पास सेट पर मौजूद लोगों की स्वतंत्रता और जीवन को नियंत्रित करने का अधिकार होता है?" उन्होंने आगे कहा कि वो कानूनी रूप से धनुष को नोटिस का जवाब देंगी.

ये भी पढ़ें: महारानी की तरह जिंदगी जीने वाली शालिनी पासी कौन है? जिनके लुक्स और स्टाइल की जमकर चर्चा

डॉक्यूमेंट्री में क्या है खास?

डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में उनकी जिंदगी, प्यार, शादी और करियर को दिखाया गया है. इसमें निर्देशक एटली, अभिनेता नागार्जुन, और कई अन्य फिल्मी हस्तियां नयनतारा के बारे में बात करते नजर आते हैं. यह डॉक्यूमेंट्री 2022 में निर्देशक विग्नेश शिवा से नयनतारा की शादी के बाद घोषित की गई थी. विग्नेश और नयनतारा की प्रेम कहानी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सेट पर शुरू हुई थी.

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर नयनतारा और धनुष के फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कई अभिनेत्रियां और फिल्मी हस्तियां नयनतारा के समर्थन में आई हैं, जबकि कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. इस विवाद का कानूनी निपटारा कितना समय लेगा, यह कहना मुश्किल है. लेकिन इतना जरूर है कि इस मामले ने न सिर्फ दोनों सितारों के रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कॉपीराइट और नैतिकता के मुद्दे पर बहस छेड़ दी है.

नयनतारा और धनुष के बीच यह मामला सुलझता है या और गहराता है, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन फिलहाल, यह विवाद साउथ सिनेमा के सबसे चर्चित मामलों में से एक बन गया है.

    follow google newsfollow whatsapp