हिजाब बांधकर स्टेज पर पहुंच गई पाकिस्तानी फैन, दिलजीत ने तोहफे में दी ये खास चीज, मची हलचल

सुमित पांडेय

01 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 1 2024 3:37 PM)

Diljit Dosanjh's Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ, जो अपने धमाकेदार गानों और लाइव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं. हाल ही में यूके के मैनचेस्टर में हुए कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा मोमेंट लेकर आए, जिसने सभी का दिल जीत लिया.

diljit_news

दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तान फैन को मंच पर दिया खास तोहफा.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दिलजीत दिल लुमिनाती टूर के चलते चर्चा में हैं, वह यूके के शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं

point

यूके का मैनचेस्टर कॉन्सर्ट यादगार बन गया, जब एक पाकिस्तान फैन मंच पर पहुंच गई

point

मैनचेस्टर में एक पाकिस्तानी फैन के बहाने दिलजीत ने दिया दिल को छू लेने वाला मैसेज

Diljit Dosanjh's Dil-Luminati Tour 2024: दिलजीत दोसांझ, जो अपने धमाकेदार गानों और लाइव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, हाल ही में यूके के मैनचेस्टर में हुए कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा मोमेंट लेकर आए, जिसने सभी का दिल जीत लिया. इस खास मौके पर दिलजीत ने अपनी एक पाकिस्तानी फैन को स्टेज पर बुलाकर उन्हें एक खास तोहफा दिया और दोनों देशों के रिश्तों पर एक दिल छूने वाला संदेश भी दिया. उनके इस अंदाज ने वहां मौजूद भीड़ को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो गया.

पाकिस्तानी फैन को दिलजीत ने दिया खास तोहफा 

कॉन्सर्ट के दौरान, दिलजीत दोसांझ की नजर अपनी एक फैन पर पड़ी, जो हिजाब बांधकर स्टेज के पास खड़ी थीं. दिलजीत ने उस महिला को स्टेज पर बुलाया और जैसे ही वह स्टेज पर आईं, दिलजीत ने उन्हें गले लगा लिया. बाद में पता चला कि वह महिला पाकिस्तान से आई हुई थीं. दिलजीत ने उनकी पाकिस्तानी पहचान जानकर उन्हें एक खास गिफ्ट दिया - अपने खुद के जूते. यह देखकर वहां मौजूद भीड़ खुशी से झूम उठी. इस खास मौके पर दिलजीत ने कहा कि वह नहीं मानते कि सीमाएं लोगों को बांट सकती हैं.

संगीत से प्यार और एकता का मैसेज

दिलजीत ने अपनी पाकिस्तानी फैन को तोहफा देने के बाद एक संदेश दिया जो हर किसी के दिल को छू गया. उन्होंने कहा कि चाहे राजनीतिक सीमाएं हों या भौगोलिक दूरियां, वह मानते हैं कि प्यार और संगीत के जरिए लोग एक हो सकते हैं. उन्होंने इस दौरान कहा, "हम एक हैं," और इस बात पर जोर दिया कि संगीत लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है. उनके इस संदेश ने दोनों देशों के बीच सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश दिया.

फैन से की बातचीत, भावुक हुए लोग 

दिलजीत ने कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने उस महिला से भी बात की, जो स्टेज पर आई थीं. उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान से हैं और दिलजीत के गानों की बड़ी फैन हैं. इस बातचीत के दौरान दिलजीत ने उन्हें गले लगाया और उनके साथ भावुक हो गए. यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया.

कॉन्सर्ट की धूम और दिलजीत का प्यार भरा अंदाज 

यूके में दिलजीत का 'दिल-लुमिनाटी टूर' इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है. मैनचेस्टर में हुए इस कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. लेकिन सबसे खास पल तब आया, जब उन्होंने अपनी पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट दिया और उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस किया. दिलजीत के इस प्यारे और सादगी भरे अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक महान कलाकार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं.

Govinda: अचानक सुर्खियों में आए सुपरस्टार गोविंदा, कॉमेडी किंग ने डांस से बनाया लोगों को अपना दीवाना

वायरल हुआ दिलजीत का VIDEO

दिलजीत दोसांझ का यह खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके इस गेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसे एक मिसाल के तौर पर देख रहे हैं. कैसे कलाकार अपने फैंस के साथ दिल से जुड़े रहते हैं. चाहे वो किसी भी देश या धर्म से ताल्लुक रखते हों. वीडियो में दिख रहा है कि जब दिलजीत ने फैन को गिफ्ट दिया और गले लगाया. भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई. हर कोई इस मोमेंट को देखकर बेहद खुश और भावुक हो गया.

पाकिस्तान-भारत के रिश्तों पर दिलजीत का मैसेज

दिलजीत दोसांझ ने इस मौके पर दोनों देशों के बीच रिश्तों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा कि वह राजनीति और सीमाओं से ऊपर उठकर लोगों से जुड़ते हैं. उनके अनुसार, संगीत और कला का उद्देश्य ही यही है कि वह लोगों के दिलों को जोड़ता है, और उन्हें किसी भी तरह की सीमाएं बांध नहीं सकतीं. दिलजीत का यह संदेश उनके फैंस के बीच खूब सराहा गया और इसने दोनों देशों के बीच एकता और प्यार की भावना को और मजबूत किया.

आगे भी जारी रहेगा दिलजीत का सफर दिलजीत दोसांझ का यह टूर अभी जारी है और वह यूके में अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म कर रहे हैं. उनके फैंस को हर शो में उनसे कुछ खास मिलने की उम्मीद है. इस खास पल ने एक बार फिर से दिलजीत को उनके फैंस के और करीब ला दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp