सैफ से मिले PM मोदी तो तैमूर से मिलने की जता दी इच्छा, फिर करीना ने दिया ये जवाब

सुमित पांडेय

12 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 12 2024 6:48 PM)

PM Modi to Saif-Kareena: प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात कपूर फैमिली परिवार के लिए यादगार और भावनात्मक रही. पीएम मोदी ने कपूर परिवार के सदस्यों से खुलकर बातचीत की और अपने अंदाज में कई रोचक टिप्पणियां कीं.

पीएम मोदी ने सैफ-करीना से मुलाकात कर तैमूर और जेह के बारे में पूछा.

पीएम मोदी ने सैफ-करीना से मुलाकात कर तैमूर और जेह के बारे में पूछा.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राजकपूर के 100वें जन्मदिन के मौके पर कपूर फैमिली ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात

point

सैफ से मोदी बोले- मुझे लगा था कि आज तीसरी पीढ़ी से भी मिलूंगा, पर आप लाए ही नहीं

point

आलिया ने पीएम से पूछा क्या उन्हें गाने सुनने का समय मिलता है, जिस पर मोदी ने दिया ये जवाब

Kapoor Family Meets PM Modi: भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर फैमिली ने एक खास पहल की. मंगलवार को परिवार के सभी प्रमुख सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे. इसका मुख्य उद्देश्य राज कपूर के योगदान को सम्मानित करना और आगामी "राज कपूर फिल्म महोत्सव" के लिए निमंत्रण देना था.

प्रधानमंत्री से हुई यह मुलाकात कपूर परिवार के लिए यादगार और भावनात्मक रही. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कपूर परिवार के सदस्यों से खुलकर बातचीत की और अपने अंदाज में कई रोचक टिप्पणियां कीं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर और जेह को लेकर की गई उनकी बात ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

तैमूर और जेह से मिलने की जताई इच्छा

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सैफ अली खान से चुटकी लेते हुए कहा, "मैंने आपके पिता मंसूर अली खान पटौदी से मुलाकात की है और मुझे उम्मीद थी कि आज मैं आपकी तीसरी पीढ़ी यानी तैमूर और जेह से भी मिलूंगा. लेकिन आप उन्हें साथ लेकर नहीं आए." पीएम की इस बात पर सैफ और अन्य सदस्यों ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

सैफ अली खान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को अपना पहला अनुभव बताते हुए कहा, "आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं. आप बहुत मेहनत करते हैं और हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं। मैं आपको बधाई देना चाहता हूं कि आप देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं."

आलिया ने पूछा पीएम मोदी गाने सुनते हैं? 

इस मुलाकात में कपूर परिवार के हर सदस्य ने अपनी बात रखने का प्रयास किया. आलिया भट्ट ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उनके पास गाने सुनने का समय मिलता है. पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "जब भी मुझे समय मिलता है, मैं गाने सुनता हूं. संगीत मुझे सुकून देता है." आलिया ने इस बातचीत को "गर्व का पल" बताया.

रणबीर कपूर और करीना ने क्या कहा?

रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को "जीवन का एक महत्वपूर्ण अनुभव" बताया. उन्होंने कहा, "शुरुआत में हम सभी थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने हमें इतनी सहजता से बात करने का मौका दिया कि हम खुलकर उनसे सवाल पूछ सके." वहीं, करीना कपूर ने इस मुलाकात को अपने दादाजी के प्रति सम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा, "यह मेरा सपना था कि मैं प्रधानमंत्री से मिलूं."

इस मुलाकात के दौरान कपूर परिवार ने "राज कपूर फिल्म महोत्सव" के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. यह महोत्सव 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होगा. इसका उद्देश्य राज कपूर के सिनेमा और उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.

2700 करोड़ की मालकिन है पटौदी खानदान की बहू, देखिए वो तस्वीरें जो पहले कभी नहीं देखी होंगी

करिश्मा कपूर ने पीएम को बताया एनर्जी का भंडार

करिश्मा कपूर ने मुलाकात के बाद कहा, "प्रधानमंत्री ने हमारे परिवार और दादाजी को जिस तरह का सम्मान दिया, वह अद्भुत है. उनका व्यक्तित्व सकारात्मकता से भरा हुआ है. यह हमारी जिंदगी का सबसे यादगार दिन है." इस मौके पर कपूर परिवार के कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे, जिनमें नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, अदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा शामिल थे. सभी ने प्रधानमंत्री के साथ समय बिताया और इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताया.

यह मुलाकात केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि भारतीय सिनेमा और राजनीति के बीच का एक खूबसूरत समन्वय थी. कपूर परिवार के लिए यह एक ऐसा पल था, जो उनके जीवन की स्मृतियों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. राज कपूर की 100वीं जयंती के इस खास मौके ने न केवल उनके सिनेमा की विरासत को सम्मानित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि उनकी छवि आज भी भारतीय दिलों में जिंदा है.

    follow google newsfollow whatsapp