तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, हिंदी भाषी दर्शकों के बीच पहले से ही काफी लोकप्रिय थे. डब की गई फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई, लेकिन 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया.
ADVERTISEMENT
अब, इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' ने हिंदी दर्शकों के बीच उनकी स्टार पावर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. इस फिल्म ने हिंदी में वो ओपनिंग की है जो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों के लिए भी सपना बनकर रह जाए.
धमाकेदार ओपनिंग ने मचाया तहलका
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही इशारा कर दिया था कि यह बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. रिलीज के पहले दिन दर्शकों का उत्साह और थिएटर में भारी भीड़ ने इसे एक ऐतिहासिक फिल्म बना दिया. बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे प्रमुख हिंदी मार्केट्स में 'पुष्पा 2' के शो हाउसफुल रहे.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 66 से 68 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अगर अंतिम आंकड़े थोड़ा और बढ़े, तो यह हिंदी में 70 करोड़ के करीब पहुंच सकता है.
अल्लू अर्जुन का नया रिकॉर्ड
हिंदी में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम था, जिसने 65.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन 'पुष्पा 2' के आंकड़े इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का संकेत दे रहे हैं.
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साउथ का दबदबा
2017 में प्रभास ने 'बाहुबली 2' के जरिए हिंदी में 41 करोड़ की ओपनिंग करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. इसके बाद 2022 में 'KGF 2' ने 54 करोड़ की ओपनिंग के साथ यह रिकॉर्ड यश के नाम कर दिया. अब, 'पुष्पा 2' ने अल्लू अर्जुन को हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाले साउथ स्टार का खिताब दिला दिया है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि 'पुष्पा 2' का यह रिकॉर्ड कौन सी फिल्म तोड़ पाती है. फिलहाल, अल्लू अर्जुन ने साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम साउथ से लेकर उत्तर भारत तक छा चुका है.
ADVERTISEMENT