Remo D'Souza Case: कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले मे सुप्रीम कोर्ट से फ़िलहाल कोई भी राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने तय प्रक्रिया के मुताबिक पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. अलबत्ता निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने को गुहार नामंजूर कर दी है.
ADVERTISEMENT
जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने मामले के शिकायतकर्ता के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है, कोर्ट ने मुकदमे पर रोक लगाने से मना करते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह मामले की सुनवाई करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत मे चल रही कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार किया है. धोखाधडी के मामले मे आरोपी बनाए गए बॉलीवुड के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने रेमो डिसूजा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत करने वाले व्यक्ति और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है.
गाजियाबाद कोर्ट ने जारी किया समन
सुप्रीम कोर्ट ने रेमो डिसूजा के खिलाफ निचली अदालत में चल रहे मामले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. अब रेमो डिसूजा की याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी. अब से आठ साल पहले 2016 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में रेमो को गाजियाबाद की अदालत ने समन जारी किया है.
ये भी पढ़ें: अश्वत्थामा नहीं बन पाया तो विष्णु के 'महाअवतार' में आया ये एक्टर, पोस्टर देख चौंक जाएंगे फैंस
कोर्ट ने क्या कहा?
निचली अदालत से जारी समन को रेमो डिसूजा ने हाईकोर्ट मे चुनौती दी थी. लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेमो की याचिका खारिज करते हुए गाजियाबाद की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया. मामला 8 साल पहले गाजियाबाद शहर के सिहनी गेट थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत का है. कारोबारी सत्येंद्र त्यागी ने आरोप लगाया गया था कि डिसूजा ने 2016 में अपनी आगामी फिल्म 'अमर मस्ट डाई' को फाइनेंस करने के लिए पांच करोड़ रुपये का निवेश करने का सुझाव दिया था.
रेमो ने फिल्म की रिलीज के बाद दोगुना 10 करोड़ रुपये वापस देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कारोबारी ने आरोप लगाया है कि जब अपने दिए पैसे वापस मांगे, तो डिसूजा ने अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसाद पुजारी से धमकी दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक MMS लीक विवाद के बाद फिर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?
रेमो डिसूजा ने इन फिल्मों का किया है डायरेक्शन
रेमो डिसूजा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने कई एबीसीडी के तीन पार्ट और रेस 3 जैसी फिल्मों को भी निर्देशित किया है. इतना ही नहीं रेमो छोटे पर्दे पर कई डांस शो में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं. वे डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस और डीआईडी लिटिल मास्टर जैसे शो के जज रहे हैं. रेमो निर्देशित फिल्म 'बी हैप्पी' जल्द ही रिलीज होन वाली है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं.
ADVERTISEMENT