बेटी रिद्धिमा को लेकर मां नीतू ने किया बड़ा खुलासा, 'अगर...' तो ऋषि कपूर ले लेते अपनी जान!

शुभम गुप्ता

03 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 3 2024 7:47 PM)

Riddhima Kapoor: नीतू कपूर ने बताया कि रिद्धिमा में हीरोइन बनने का टैलेंट था, लेकिन अगर वह इस इच्छा को पिता ऋषि कपूर के सामने जाहिर करतीं, तो वह इसे सहन नहीं कर पाते.

NewsTak
follow google news

Riddhima Kapoor: ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर को आज कौन नहीं जानता. वो अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ऋषि कपूर की एक बेटी भी हैं. उनका नाम है रिद्धिमा कपूर साहनी. रिद्धिमा एक्टिंग दुनिया से कोसों दूर हैं. रिद्धिमा कपूर आज जानी-मानी ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं, लेकिन क्या उन्होंने कभी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का सोचा था? इस सवाल का जवाब उनकी मां नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में दिया है।

एक्टिंग से दूरी क्यों?

नीतू कपूर ने बताया कि रिद्धिमा में हीरोइन बनने का टैलेंट था, लेकिन अगर वह इस इच्छा को पिता ऋषि कपूर के सामने जाहिर करतीं, तो वह इसे सहन नहीं कर पाते. नीतू ने कहा कि रिद्धिमा जानती थी कि अगर उसने एक्टिंग में करियर बनाने की बात की होती, तो उनके पिता को बहुत गहरा झटका लगता.

पिता का प्रोटेक्टिव नेचर

नीतू ने यह भी बताया कि ऋषि कपूर अपनी पत्नी और बच्चों के लिए बहुत प्रोटेक्टिव थे. उन्होंने कभी यह महसूस नहीं किया कि लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहिए, लेकिन वह अपने परिवार को ग्लैमर की दुनिया से बचाना चाहते थे. रिद्धिमा भी पिता की भावनाओं को समझती थीं और इसलिए उन्होंने एक्टिंग को कभी करियर के रूप में नहीं अपनाया.

फैशन डिजाइनिंग में करियर

अपने पिता की शांति के लिए रिद्धिमा ने एक्टिंग के बजाय फैशन डिजाइनिंग को चुना. ऋषि कपूर ने उनका यह फैसला खुशी से स्वीकार किया और उन्हें पढ़ाई के लिए लंदन भेज दिया. अपने परिवार की इच्छा का सम्मान करते हुए रिद्धिमा ने डिज़ाइनिंग में अपना करियर बनाया और आज वह इस फील्ड में सफल हैं.

    follow google newsfollow whatsapp