Sai Pallavi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'अमरन' का प्रमोशन कर रही है. लेकिन इस बीच वो अपने एक पुराने बयान लेकर बुरी तरह फंस गई हैं. मामला इतना बढ़ गया है कि उनको और उनकी मूवीज को बॉयकॉट करने तक की मांग की जा रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है जो 2 साल पहले का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में साई भारतीय सेना पर एक बयान देती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग भारतीय सेना को आतंकवादी के रूप में देखते हैं. इस बयान के बाद से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और उनकी फिल्मों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं.
प्रमोशनल इंटरव्यू बना विवाद का कारण
फिल्म विराट पर्वम के प्रमोशन के दौरान दिए गए बयान का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कहा था कि "भारतीय सेना को पाकिस्तान के लोग आतंकवादी समझते हैं और उसी तरह भारत में भी कुछ लोग पाकिस्तानियों को आतंकवादी समझते हैं." उन्होंने इसे नजरिए का मामला बताते हुए हिंसा को गलत ठहराया. इस बयान के बाद से कई लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं और इसे सेना के प्रति असंवेदनशीलता के रूप में देख रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि साई पल्लवी माता सीता के किरदार के लिए ठीक नहीं हैं. इन टिप्पणियों के बाद एक्स पर उनके खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं. बता दे कि इस पूरे मामले पर साई पल्लवी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं साई
साई पल्लवी अपने वायरल वीडियो के बाद नेटिजन्स के निशाने पर हैं. एक्स पर #BoycottSaiPallavi ट्रेंड हो रहा है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि साई पल्लवी को इंडियन आर्मी से माफी मांगनी चाहिए. वहीं एक यूजर उन्हें कम्यूनिस्ट बता रहा है और लिखता है कि कम्यूनिस्ट हमेशा कम्यूनिस्ट ही रहता है.
कौन हैं साई पल्लवी?
साई पल्लवी एक आदिवासी बडगा समुदाय से हैं, जो तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बसा हुआ है. 9 मई 1992 को तमिलनाडु के कोटागिरी में जन्मी साई पल्लवी का परिवार अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. उनके पिता का नाम सेंथमारई कन्नन और मां का नाम राधा कन्नन है. उनकी छोटी बहन पूजा कन्नन भी एक एक्ट्रेस हैं. साई पल्लवी ने एमबीबीएस की पढ़ाई त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से की है, हालांकि उन्होंने भारत में डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.
ADVERTISEMENT