Saif Ali Khan on Rahul Gandhi: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devra Part 1) से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. वह इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं, फिल्म 27 सितंबर यानि आज रिलीज हो रही है. सैफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं, फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं. सैफ इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, इसी बीच सैफ अली खान मुंबई हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में में शामिल हुए.
ADVERTISEMENT
सैफ अली खान ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में न केवल अपने आगामी तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू की चर्चा की, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और राजनीति पर भी अपने विचार साझा किए. इस इवेंट के दौरान सैफ से कई सवाल पूछे गए, जिनमें से कुछ राजनीति से संबंधित थे, इन सवालों के उन्होंने दिलचस्प उत्तर दिए हैं. जिनकी अब चर्चा हो रही है.
क्या बोले- सैफ अली खान
इवेंट में सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पॉलिटिशियन पसंद हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें मेहनती और सच्चे नेता पसंद आते हैं. सैफ के अनुसार, जो नेता सच्चाई और मेहनत से काम करते हैं, वे देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके बाद, सैफ से एक और सवाल किया गया, जिसमें उन्हें कई प्रमुख भारतीय नेताओं के बीच से सबसे बहादुर पॉलिटिशियन चुनने के लिए कहा गया. उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और अन्य नेताओं में से कौन सबसे ज्यादा साहसी और देश को आगे ले जाने वाला नेता है. इस पर सैफ ने एक दिलचस्प उत्तर दिया.
ऑस्कर में एंट्री मिलते ही चर्चा में Laapataa Ladies, जान लीजिए क्या है फिल्म की सबसे बड़ी USP?
राहुल गांधी बहादुर नेता: सैफ
सैफ ने कहा कि उनके हिसाब से सभी नेता हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया है, वह बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने बताया कि एक समय था जब लोग राहुल गांधी की आलोचना करते थे और उनकी किसी भी स्पीच या काम को गंभीरता से नहीं लेते थे. लेकिन राहुल ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के जरिए लोगों की धारणा बदल दी. सैफ के अनुसार, राहुल गांधी ने बहुत इंटरेस्टिंग तरीके से अपने ऊपर की गई नकारात्मकताओं का जवाब दिया और अपनी मेहनत से एक मजबूत नेता के रूप में उभरे.
राजनीति में एंट्री पर सैफ का जवाब
इवेंट के दौरान सैफ से यह भी सवाल किया गया कि क्या वह खुद राजनीति में कदम रखना चाहेंगे. इस पर सैफ ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें पॉलिटिशियन बनने में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे पॉलिटिशियन नहीं बनना है. अगर मुझे किसी मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करनी होगी, तो मैं अपनी जगह से ही बोलूंगा, लेकिन फिलहाल मैं राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं रखता." सैफ का कहना था कि अगर कभी जरूरत पड़ी और उन्हें महसूस हुआ कि वह पॉलिटिक्स में जाकर कुछ बदलाव ला सकते हैं, तो शायद वह उस दिशा में कदम उठाएं, लेकिन अभी उनके मन में ऐसा कोई विचार नहीं है.
तृप्ति डिमरी ने फिल्मी पार्टियों से क्यों बना ली दूरी? नई बॉलीवुड सेंसेशन डिमरी क्या सच में कर रही हैं रिटायरमेंट प्लान?
तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू
इस इवेंट में सैफ ने अपने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री तेजी से प्रगति कर रही है और आने वाले समय में इसे और बड़ी ऊंचाइयां मिलेंगी. सैफ ने कहा कि तेलुगू फिल्मों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और वे अपनी संस्कृति और समाज से गहराई से जुड़ी होती हैं. उन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
सैफ ने यह भी कहा कि तेलुगू सिनेमा अपने दर्शकों को आकर्षित करने में बेहद सफल रहा है, और उनकी फिल्में केवल एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि समाज के मुद्दों को भी उभारती हैं. सैफ के अनुसार, यह इंडस्ट्री आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी.
मेरी राजनीति में आने की इच्छा नहीं: सैफ
सैफ अली खान का इंटरव्यू खासकर राहुल गांधी को लेकर कही गई बात, अब वायरल हो रही है. इससे ये भी साबित होता है कि वह न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि वे राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर भी गहरी समझ रखते हैं. राहुल गांधी के प्रति उनके सकारात्मक विचार और तेलुगू इंडस्ट्री में उनके डेब्यू के प्रति उत्साह ने इवेंट में मौजूद दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. हालांकि सैफ का कहना है कि उन्हें राजनीति में कदम रखने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वे राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर जागरूक हैं और अपनी राय स्पष्ट रूप से रखते हैं.
ADVERTISEMENT