लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को धमकी देने वाला शख्स बेचता था सब्जियां, लाइफ में करना चाहता था 'चमत्कार'

सुमित पांडेय

24 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 24 2024 4:15 PM)

Salman Khan News: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी देने और 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता था. कैसे आया उसे ये खतरनाक आइडिया, जानिए इस खबर में...

NewsTak
follow google news

Salman Khan News: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान सुर्खियों में है. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी पकड़ा गया है. हो मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया है. यह मामला तब सामने आया जब इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेज दिया. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्ति सब्जी बेचने का काम करता था और फिलहाल बेरोजगार था.

हैरान करने वाली बात ये है कि उस युवक को सलमान खान को धमकाने का खतरनाक आइडिया भी टीवी में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चल रही खबरें देखने के बाद ही आया. उसने सोचा कि 5 करोड़ की फिरौती लेने के बाद उसकी बेरोजगार जिंदगी में कुछ बदलाव आ जाएगा.

पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति 24 साल का शेख है, जो पहले सब्जी बेचने का काम करता था. पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने हाल ही में टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गई धमकियों की खबरें देखी थीं. इसके बाद उसे सलमान से फिरौती मांगने का विचार आया.

शेख ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजा था मैसेज

शेख ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेजा, जिसमें उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की. मैसेज में लिखा था, "इसे हल्के में न लें. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा."

फिर मांग ली थी माफी, अब पुलिस ने पकड़ा

धमकी भरा मैसेज भेजने के बाद शेख ने पुलिस को एक और संदेश भेजकर माफी मांगी. उसने कहा कि यह मैसेज गलती से हुआ और उसे इसका बहुत अफसोस है. हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने शेख के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन नंबर बंद था. फिर पुलिस ने जमशेदपुर से संदेश भेजे जाने की जानकारी प्राप्त की और लोकल पुलिस की मदद से शेख को हिरासत में लिया गया. 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और उनकी सास की उम्र में महज 12 साल का फासला, फैमिली में कौन-कौन?

सलमान खान की सुरक्षा पर बढ़ी चिंता

धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों के कारण उन्हें Y-प्लस सुरक्षा दी गई है. इसके बावजूद सलमान अपने काम में पूरी तरह से व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 के "वीकेंड का वार" की शूटिंग की थी. सिक्योरिटी खतरों के बावजूद सलमान खान अपने काम को प्राथमिकता दे रहे हैं. शूटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि काम करना जरूरी है और जो भी कमिटमेंट्स हैं, उन्हें पूरा करना पड़ता है। इसके अलावा सलमान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग भी कर रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से चर्चा में सलमान खान

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के चलते सलमान खान का नाम कई बार चर्चा में आया है. पिछले साल भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उनके सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया गया था. इस बार भी शेख ने बिश्नोई के नाम पर धमकी दी, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. है.

    follow google newsfollow whatsapp