Exclusive: फिल्मों से लिया 1 साल का ब्रेक, कैसे किया ट्रोलिंग का सामना? सामंथा ने किए कई खुलासे

सुमित पांडेय

09 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 9 2024 1:11 PM)

मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, एक साल के एक्टिंग ब्रेक, ट्रोलिंग से निपटने और प्रोड्यूसर बनने के सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने कई खुलासे किए.

NewsTak
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सामंथा रुथ प्रभु अपनी नई सीरीज को लेकर चर्चा में हैं

point

सिटाडेल: हनी-बनी के ट्रेलर में भौकाली एक्शन से मचाया धमाल

point

सामंथा प्रियंका चोपड़ा को मानती हैं अपना रोल मॉडल

Samantha Ruth Prabhu Interview: साउथ और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी नई सीरीज सिटाडेल: हनी-बनी को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म में वरुण धवन के साथ भौकाली एक्शन करती नजर आ रही हैं. हाल ही में बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, एक साल के एक्टिंग ब्रेक, ट्रोलिंग से निपटने और प्रोड्यूसर बनने के सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं.

सामंथा का कहना है कि एक बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वह अपने पोस्ट के जरिए प्यार बांटने की कोशिश करती हैं. हालांकि, उन्हें इस बात का दुख है कि कई लोग उनकी पोस्ट पर नफरत भरे कमेंट्स करते हैं. सामंथा का मानना है कि सभी को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए और प्यार व सहानुभूति दिखानी चाहिए.

यंग लड़कियों की आइडल होने का प्रेशर

सामंथा के लिए एक रोल मॉडल के रूप में अपनी गलतियों को स्वीकार करना भी अहम है. उन्होंने कहा कि परफेक्ट न होने पर भी अपनी पहचान बनाए रखना महत्वपूर्ण है. यही उनके व्यक्तित्व की असली पहचान है और यह उन्हें यंग लड़कियों के लिए एक आदर्श बनाता है.

प्रोड्यूसर बनीं सामंथा

सामंथा ने 15 साल एक्ट्रेस के रूप में काम करने के बाद खुद को एक नया चैलेंज दिया और प्रोड्यूसर बन गईं. उनका मानना है कि प्रोड्यूसर बनने के बाद से लोगों की नजर में उनकी पहचान बदली है. उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस किए हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाले हैं, और उनके अनुसार यह बदलाव उनकी प्रोफेशनल ग्रोथ का एक अहम हिस्सा है.

सामंथा ने फिलहाल हॉलीवुड में जाने की कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन उन्होंने कहा कि भविष्य में वह इसके बारे में जरूर सोच सकती हैं. वह हर काम को समझने और खुद को एक्टिंग के प्रति समर्पित करने में विश्वास रखती हैं.

इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स, लेकिन वो इस एक शख्स को करती हैं फॉलो!

एक साल का ब्रेक और नई शुरुआत

सामंथा ने हेल्थ इश्यूज के चलते एक साल का ब्रेक लिया और इस ब्रेक के दौरान उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदला। उन्होंने कहा कि इस एक साल में उन्होंने कई व्यक्तिगत और प्रोफेशनल बदलाव किए हैं, जिससे उनकी नई शुरुआत और भी प्रेरणादायक हो गई है। अब वह अपने नए वेंचर्स के प्रति उतनी ही उत्साहित हैं जितनी पहले एक्टिंग के प्रति थीं।

सामंथा का फाइनेंस मैनेजमेंट

सामंथा ने कई स्टीरियोटाइप्स तोड़ते हुए अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी ध्यान दिया. शुरुआती दिनों में फाइनेंस को लेकर की गई गलतियों के बाद उन्होंने एक मेंटर की मदद ली, जिसने उन्हें सही दिशा दिखाई. आज वह एक अच्छी पोजीशन पर हैं और फाइनेंसिस को लेकर काफी खुश हैं.

सामंथा कहती हैं कि उन्होंने छोटे काम से शुरुआत की और धीरे-धीरे अपने सपनों को साकार किया. वह अब कई वेंचर्स में निवेश करती हैं और कहती हैं कि उनका मकसद अपने और दूसरों के सपनों को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें: कृति सेनन के रुमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया कौन हैं? 4000 करोड़ की नेटवर्थ वाले के साथ पहली बार हुईं स्पॉट!

प्रियंका चोपड़ा के साथ सामंथा रुथ प्रभु.

फिल्मों में पॉवरफुल रोल्स

एक्शन फिल्मों में काम करने वाली सामंथा का कहना है कि उनके लिए हर रोल में प्रामाणिकता और सशक्त महिला का किरदार निभाना जरूरी है. वह अपने किरदारों के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करना चाहती हैं. उन्होंने 'सिटाडेलः हनी बनी' का उदाहरण देते हुए बताया कि वह वरुण धवन के साथ एक्शन में बराबरी करती हैं और दकियानूसी विचारधाराओं वाले रोल्स नहीं करना चाहतीं.

सामंथा ने प्रियंका चोपड़ा को बताया अपना रोल मॉडल 

'सिटाडेल: हनी बनी' में काम कर रही सामंथा प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानती हैं। उन्होंने कहा कि वे हम जैसी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. लंदन में सामंथा अपनी फिल्म 'सिटाडेल: हनी बनी' के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ भी की. सामंथा ने प्रियंका को 'लड़कियों के लिए एक बेहतरीन रोल मॉडल' बताया है.

फिटनेस मंत्र और पॉडकास्ट

सामंथा का फिटनेस मंत्र उनके फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत है. वह एक पॉडकास्ट के माध्यम से फिटनेस के बारे में बात करती हैं और अपनी हेल्थ और फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. उनके अनुसार, एक अच्छी टीम होने से वह अपनी फिटनेस और अन्य कामों में संतुलन बना पाती हैं. सामंथा ने इस इवेंट में अपनी लाइफ और करियर के तमाम पहलुओं पर बात करते हुए साबित किया कि वह न सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री हैं. बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं. उनका जीवन जीने का अंदाज और उनके द्वारा किए गए बदलाव उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp