वो डर से कांप रहा था...', जब सलमान खान ने बताई काले हिरण के शिकार की पूरी कहानी

सुमित पांडेय

25 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 25 2024 12:07 PM)

Salman Khan Story: सुपरस्टार सलमान खान भले ही काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट से बाइज्जत बरी हो गए हों, लेकिन बिश्नोई समाज उनसे अब भी माफी की उम्मीद कर रहा है. यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. 

सलमान खान को लगातार मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां.

सलमान खान को लगातार मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां.

follow google news

Salman Khan Story: मामला 1998 का है, जब सलमान खान 'हम साथ साथ हैं..' फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान पहुंचे थे और अपने को-स्टार्स के साथ शिकार पर गए थे. सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में शिकार की पूरी कहानी बताई थी और ये भी कहा था कि कैसे शिकार करने का उनका मन बना था, और इस पूरे कांड की शुरुआत कैसे हुई. 26 साल पहले शौक में शुरू हुए इस किस्से की सलमान खान को आज चुकानी पड़ रही है भारी कीमत... हाल में उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं.

2009 में NDTV को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने पहली बार खुलासा किया था कि इस काले हिरण के शिकार का किस्सा आखिर शुरू कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि शूटिंग के बाद एक दिन वे सभी सेट से लौट रहे थे. उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली, और अमृता भी थे. रास्ते में उन्हें झाड़ियों में एक छोटा सा हिरण फंसा हुआ दिखा, जो डर के मारे कांप रहा था. सलमान ने कार रोकी, उसे बाहर निकाला और पानी पिलाया. 

सलमान ने कहा कि उन्होंने उसे बिस्किट भी खिलाया और थोड़ी ही देर में वह हिरण वहां से भाग गया. सलमान का मानना है कि इस घटना के बाद ही उनके खिलाफ विवाद शुरू हुआ.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को धमकी देने वाला शख्स बेचता था सब्जियां, लाइफ में करना चाहता था 'चमत्कार'

कभी-कभी चुप रहना सही होता है: सलमान

सलमान खान ने एक और पुराने इंटरव्यू में साफ किया कि उन्होंने खुद काले हिरण को नहीं मारा था. उन्होंने कहा कि असल में ये एक बड़ी कहानी है और इसमें गलती उनकी नहीं थी. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि वो पब्लिक में इस मामले के बारे में ज्यादा नहीं कहते, इसका मतलब यह नहीं है कि वे ही गलत हैं. सलमान ने माना कि कभी-कभी चुप रहना ही सही होता है, क्योंकि हर किसी का सम्मान होता है और इस इंडस्ट्री में कुछ सीमाएं होती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कर्म पर विश्वास है और जो भी गलती होती है, उसका नतीजा उन्हें तुरंत भुगतना पड़ता है.

हालांकि कोर्ट से सलमान को इस मामले में बरी कर दिया गया, लेकिन बिश्नोई समाज आज भी उनसे माफी की उम्मीद रखता है. बिश्नोई समुदाय में काले हिरण का विशेष धार्मिक महत्व है, इसीलिए उनका गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है. इस मामले का असर सलमान के करियर और निजी जीवन पर साफ नजर आता है, और अब ये विवाद सिर्फ अदालतों में नहीं बल्कि सलमान की सुरक्षा पर भी असर डाल रहा है.

सलमान को लॉरेंस की मिली धमकी 

गौरतलब है कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. ये पूरा मामला एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली. इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. पिछले कुछ समय से सलमान को जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा का खास ध्यान दिया जा रहा है. फिल्मसिटी में भी सलमान की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि उनकी शूटिंग बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके.

    follow google newsfollow whatsapp