IIFA Awards: शाहरुख खान ने आर्यन खान के जेल जाने के मुश्किल टाइम को किया याद, जानिए क्या कहा?

Shahrukh Khan in IIFA: आईफा में दी गई भावुक स्पीच में शाहरुख खान ने अपने परिवार, खासकर गौरी खान और उनकी टीम के मेंबर पूजा ददलानी को शुक्रिया कहा है. शाहरुख की इस स्पीच के दौरान वहां मौजूद दर्शक और फैन्स उन्हें जोरदार चीयर कर रहे थे.

shahrukh_khan

शाहरुख खान की आईफा दी गई स्पीच वायरल हो रही है.

सुमित पांडेय

01 Oct 2024 (अपडेटेड: 01 Oct 2024, 08:13 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

साल 2021 शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था.

point

इस साल आर्यन खान ड्रग्स केस में फंस गए थे और उन्हें NCB ने गिरफ्तार किया था.

point

IIFA में दी गई अपनी स्पीच में शाहरुख खान ने उस कठिन वक्त को याद किया

Shahrukh Khan in IIFA: शाहरुख खान ने पहली बार अपने कठिन दौर को याद करते हुए, बिना आर्यन खान केस का नाम लिए, उसपर इशारा किया. ये मौका था आईफा अवॉर्ड 2024 का, जहां उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. उनके इस भावुक भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more!

2021: शाहरुख के लिए सबसे मुश्किल साल

साल 2021 शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था. इस साल आर्यन खान ड्रग्स केस में फंस गए थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक क्रूज शिप पर छापा मारकर ड्रग्स के मामले में आर्यन को गिरफ्तार किया था. इसके चलते पूरे खान परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. आर्यन खान को करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा, जिसके बाद उन्हें बेल मिली थी. यह समय शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए बहुत कठिन रहा था.

आईफा अवॉर्ड्स में शाहरुख का भावुक भाषण

आईफा अवॉर्ड 2024 के दौरान जब शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, तो उन्होंने इस कठिन समय का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही बात करता हूं, लेकिन यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास थी. जब हम इस फिल्म पर काम कर रहे थे, तो हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे थे." यहां पर शाहरुख खान ने आर्यन खान केस की ओर इशारा किया, बिना उसका सीधा नाम लिए.

स्पीच के दौरान शाहरुख खान ने किया फैमिली और टीम का शुक्रिया 

इस भावुक स्पीच में शाहरुख खान ने अपने परिवार, खासकर गौरी खान और उनकी टीम के मेंबर पूजा ददलानी को शुक्रिया कहा. उन्होंने 'जवान' की पूरी टीम के प्रत्येक सदस्य का भी आभार व्यक्त किया. शाहरुख की इस स्पीच के दौरान वहां मौजूद दर्शक और फैन्स उन्हें जोरदार चीयर कर रहे थे.

आर्यन खान को मिली क्लीन चिट

आर्यन खान केस की बात करें तो साल 2021 में एनसीबी ने क्रूज शिप पर छापेमारी कर ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. करीब एक महीने तक आर्यन सलाखों के पीछे रहे. हालांकि, मई 2023 में एनसीबी ने इस केस में आर्यन खान को क्लीन चिट दी, जिससे खान परिवार ने राहत की सांस ली.

हिजाब बांधकर स्टेज पर पहुंच गई पाकिस्तानी फैन, दिलजीत ने तोहफे में दी ये खास चीज, मची हलचल

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट पर सफलता की कहानी

2023 शाहरुख खान के लिए फिल्मों के लिहाज से बेहद सफल साल रहा. उन्होंने तीन बड़ी फिल्मों में धमाल मचाया. जनवरी में 'पठान' रिलीज हुई, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने 'जवान' में धमाकेदार वापसी की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया. साल के अंत में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' में नजर आए, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा.

सोशल मीडिया पर छाया शाहरुख का वीडियो

शाहरुख खान की इस भावुक स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स उनके इस अंदाज और उनके मुश्किल दौर को याद करने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आईफा अवॉर्ड्स 2024 में यह स्पीच शाहरुख की विनम्रता और उनके संघर्ष की गवाही देती है, जिसे उनके चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं. शाहरुख खान का यह भावुक संदेश उनके फैन्स के दिलों को छू गया है.

    follow google newsfollow whatsapp