सोनाक्षी सिन्हा की कहानी में क्यों है इतना बवाल? कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया?

सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 23 जून को प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी के बाद से ही दोनों की शादी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. कई लोगों ने इसे "लव जिहाद" का नाम दिया.

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha has shared new photos from her bachelorette (Photo: Sonakshi/Instagram)

शुभम गुप्ता

• 08:50 AM • 24 Dec 2024

follow google news

Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा का परिवार भारतीय संस्कृति और रामायण से प्रेरित है. उनके तीन भाइयों के नाम राम, भरत, और लक्ष्मण हैं. शत्रुघ्न ने अपनी बेटी का नाम सोनाक्षी और बेटों के नाम लव और कुश रखा. उनका मुंबई स्थित घर भी "रामायण" के नाम से प्रसिद्ध है. इस पारंपरिक माहौल में सोनाक्षी की जहीर इकबाल से शादी ने एक नई बहस को जन्म दिया है.  

Read more!

इंटर-रिलीजन शादी और विवाद  

सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 23 जून को प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी के बाद से ही दोनों की शादी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. कई लोगों ने इसे "लव जिहाद" का नाम दिया. शादी में सोनाक्षी के भाई लव-कुश की गैरमौजूदगी ने इस बहस को और बढ़ा दिया. परिवार के इस फैसले पर सामाजिक और राजनीतिक टिप्पणियां जारी हैं.  

ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना के बाद सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर कुमार विश्वास का बयान वायरल! कांग्रेस नेता भड़कीं

कवि कुमार विश्वास और विवादित बयान  

मेरठ में एक कविता समारोह के दौरान कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से सोनाक्षी की शादी पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "आपके घर का नाम रामायण हो, लेकिन आपकी लक्ष्मी कोई और उठा ले जाए." इस बयान को सोनाक्षी, उनके परिवार और जहीर पर निशाना माना गया. इसके बाद, यह विवाद और गहरा गया और राजनीतिक रूप ले लिया.  

करियर और शादी के बाद की जिंदगी

सोनाक्षी बॉलीवुड में 14 साल से सक्रिय हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में, उनकी फिल्मों की संख्या घटी है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. पति जहीर इकबाल के साथ वह ट्रोल्स का सामना कर रही हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. जहीर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और सलमान खान की मदद से उन्होंने करियर की शुरुआत की.  

सोनाक्षी और जहीर की शादी ने एक बार फिर से समाज और परंपराओं के बीच टकराव को उजागर किया है. 

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp