Big Boss Season 18: बिग बॉस 18 शो के शुरू होने का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और रविवार 6 अक्टूबर की रात वह घड़ी आ ही गई. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने एक-एक कंटेस्टेंट का स्वैग से स्टेज पर स्वागत किया. इस बार शो में ज्यादातर टीवी एक्टर-एक्ट्रेस नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच एक ऐसे चेहरे ने भी एंट्री ली है, जिसका राजनीतिक बैकग्राउंड है. जो अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहता है.
ADVERTISEMENT
हम बात कर रहे हैं बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की, जिसने सलमान खान के बिग बॉस 18 में तजिंदर बग्गा ने एंट्री करके सबको चौंका दिया. भाजपा नेता ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था और अपने मुखर और विवादास्पद राजनीतिक दृष्टिकोण के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं. रियलिटी शो में एंट्री से पहले बग्गा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की और बताया कि वह शो में क्यों हैं? उन्होंने यह भी बताया कि बिग बॉस में उनके व्यवहार को लेकर पार्टी ने उन्हें कोई निर्देश नहीं दिए हैं?
बिग बॉस 18 में आने के अपने कारणों के बारे में बात करते हुए बग्गा ने कहा कि हर राजनेता अधिक लोगों तक पहुंचने की इच्छा रखता है. उन्होंने कहा, "हम सभी बेहिचक चाहते हैं कि दुनिया भर में ज़्यादा से ज़्यादा लोग हमें जानें और फ़ॉलो करें. जब यह ऑफ़र मेरे पास आया, तो मैं खुश था क्योंकि यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित मंच है. इन सभी के बीच मैं राजनीतिक बिरादरी में अपने समर्थकों के बीच जाना जाता रहा हूं. यह देखते हुए कि बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखते हैं, मुझे नहीं लगता कि मुझे इससे बेहतर पहुंच मिलेगी."
घर के बाहर भी वैसे ही रहूंगा जैसे रहता हूं: बग्गा
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शो में अपनी राजनीतिक पार्टी या उसकी विचारधाराओं का प्रचार करेंगे. 39 वर्षीय ने कहा, "विचारधाराएं आत्म-विश्वास हैं और इसका आपके राजनीतिक झुकाव से कोई लेना-देना नहीं है. यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है और हम एक व्यक्ति के रूप में कैसे हैं. मुझे नहीं लगता कि मुझे इसके बारे में बात करने या इसे विशेष रूप से लोगों को दिखाने की आवश्यकता होगी. जो कोई भी समान विचारों को समझता है और पसंद करता है. वह स्वतः ही इससे आकर्षित होगा. मैं खुद ही रहूंगा और घर के बाहर भी वैसे ही रहूंगा जैसा मैं रहता हूं."
ये भी पढ़ें: 'दयाबेन' को बिग बॉस 18 के लिए ऑफर हुए 65 करोड़ रुपये? सच्चाई आ गई सामने
पीएम मोदी को बिग बॉस के बारे में पता है?
हमने उनसे यह भी पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें शो में कैसे व्यवहार करना है, इस बारे में कोई निर्देश दिया है. इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "बिल्कुल नहीं, मुझे किसी ने कोई निर्देश नहीं दिया. हम तानाशाहों की पार्टी नहीं हैं कि हमें बताया जाए कि क्या करना है या क्या नहीं करना है." यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिग बॉस में उनके भाग लेने के बारे में पता है. तजिंदर बग्गा ने कहा, "नहीं, उन्हें इसके बारे में पता नहीं है."
अंत में, नेता ने कहा कि राजनीति में अनुभवी होने के बावजूद शो में उनका कोई दबदबा नहीं होगा. बग्गा ने कहा- "शो में बने रहने के लिए राजनीति बहुत अलग है. आपकी बहुत सी क्रियाएं और प्रतिक्रियाएं इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि शो में दूसरा व्यक्ति क्या और कैसा है. यह एक नया अनुभव है, और मैं इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं." बिग बॉस 18 कलर्स पर प्रसारित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss: कैसा है बिग बॉस का घर, दिखाई पहली झलक; सलमान खान को 3 अवतार में देख बेचैन हुए फैंस
कौन हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा?
तजिंदर पाल सिंह बग्गा भाजपा के चर्चित नेताओं में से एक हैं. वह बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं. उन्होंने पिछली दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. सोशल मीडिया पर तजिंदर अक्सर विपक्ष के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.
तजिंदर 15 साल के थे, जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. वह अन्ना आंदोलन के समय केजरीवाल की टीम का हिस्सा थे. 23 साल की उम्र में वह भाजपा के युवा मोर्चा के सबसे कम आयु के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने थे. उन्होंने पिछली दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर हरिनगर से चुनाव लड़ा था, जिससे कि वह 2020 के दिल्ली चुनाव में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार बन गए थे.
बिग बॉस में आए तजिंदर ने बताया कि वह 4-5 बार तिहाड़ जेल जा चुके हैं. इसके लिए उन्होंने उम्र भी बढ़ाई थी. जब पूछा गया कि ऐसा क्यों किया, तो कहा कि राजनीति में ऐसा ही होता है. वह कम उम्र में ही राजनीति में आ गए थे.
ADVERTISEMENT