स्त्री 2 से चर्चा में आई तमन्ना भाटिया मुश्किल में, ED ने की पूछताछ; किस मामले में आया एक्ट्रेस का नाम?

सुमित पांडेय

18 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 18 2024 1:51 PM)

तमन्ना भाटिया हाल ही में फिल्म 'स्त्री 2' की छप्पड़ फाड़ सक्सेस की वजह से सुर्खियों में थीं. अब एक विवादास्पद मामले में फंसती नजर आ रही हैं. उनका नाम महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक केस में सामने आया है. इस मामले में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री से पूछताछ की है.

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं.

tamannah_bhatia

follow google news

तमन्ना भाटिया हाल ही में फिल्म 'स्त्री 2' की छप्पड़ फाड़ सक्सेस की वजह से सुर्खियों में थीं. अब एक विवादास्पद मामले में फंसती नजर आ रही हैं. उनका नाम महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक केस में सामने आया है. इस मामले में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री से पूछताछ की है. हालांकि, तमन्ना भाटिया को इस मामले में आरोपी के रूप में नहीं देखा जा रहा है, लेकिन इस एप्लिकेशन के प्रमोशन से जुड़े होने के कारण उनसे पूछताछ की गई है. यह पूछताछ गुवाहाटी स्थित ईडी के दफ्तर में हुई, जहां तमन्ना अपनी मां के साथ पहुंचीं.

महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े इस मामले की जांच अभी जारी है. ईडी ने तमन्ना भाटिया से पूछताछ की है, यदि आगे और सबूत मिलते हैं तो संभव है कि अन्य बॉलीवुड सितारों को भी इस मामले में तलब किया जाए. तमन्ना फिलहाल इस मामले में आरोपी नहीं हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि इस घोटाले की जांच किस दिशा में जाती है और क्या इसमें और बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आते हैं.

महादेव बेटिंग ऐप क्या है?

महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप्लिकेशन, एक अवैध सट्टेबाजी मंच है जो क्रिकेट, फुटबॉल, पोकर और कई अन्य खेलों पर सट्टेबाजी की सुविधा देता है. यह प्लेटफॉर्म विभिन्न खेलों और एंटरटेनमेंट के माध्यम से जुआ खेलने को बढ़ावा देता है. इसके सपोर्टिंग ऐप्स में से एक 'फेयरप्ले' है, जिसे लेकर तमन्ना भाटिया से पूछताछ की गई. 'फेयरप्ले' एक बेटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जो आईपीएल मैचों और अन्य खेल आयोजनों को अवैध तरीके से देखने और सट्टेबाजी करने को बढ़ावा देता है. महादेव ऐप की कई तारें 'HPZ ऐप' घोटाले से भी जुड़ी हुई हैं, जो लोगों को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.

ईडी ने गुवाहाटी में की तमन्ना से पूछताछ

ईडी ने तमन्ना भाटिया को गुवाहाटी स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान तमन्ना से महादेव बेटिंग ऐप और इससे जुड़े प्रमोशनल गतिविधियों के बारे में सवाल किए गए. हालांकि, उन्हें आरोपी के रूप में नहीं बुलाया गया था, बल्कि इस एप को प्रमोट करने में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की गई है.

यह ध्यान देने वाली बात है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोशन से जुड़े कई बॉलीवुड सितारे भी जांच के घेरे में हैं. तमन्ना पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप के जरिए आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा दिया. इससे पहले इस ऐप के प्रमोशन में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर जैसे सितारे भी शामिल थे जिनसे भी ईडी ने पूछताछ की थी.

क्या सलमान खान ने दिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जवाब? क्या है वायरल VIDEO का सच, जान लीजिए

महादेव बेटिंग ऐप और HPZ घोटाला

महादेव बेटिंग ऐप पिछले कुछ समय से चर्चा में है, खासकर जब इसके घोटालों से जुड़े मामलों का खुलासा हुआ. यह ऐप लोगों को 57,000 रुपये इन्वेस्ट करने पर हर दिन 4,000 रुपये लौटाने का वादा करता था. इस ठगी के लिए फर्जी शेल कंपनियों का सहारा लिया गया, जिनके नाम पर विभिन्न बैंकों में फर्जी अकाउंट्स खोले गए और लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाए गए. इसके जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की गई.

HPZ ऐप भी इसी प्रकार के घोटाले का हिस्सा था, जिसमें महादेव ऐप की भी कुछ तारें जुड़ी हुई पाई गई हैं. तमन्ना भाटिया से हुई पूछताछ के दौरान इसी कड़ी के संबंध में सवाल किए गए थे. HPZ ऐप घोटाले की जड़ें गहरी हैं और इसने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.

ये भी पढ़ें: 'नमस्ते लोरेंस भाई...' सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लोरेंस बिश्नोई से की स्पेशल रिक्वेस्ट

बॉलीवुड स्टार्स पर जांच का असर

महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में तमन्ना भाटिया का नाम आने से यह मामला और गंभीर हो गया है. यह पहला मौका नहीं है जब इस घोटाले में किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम सामने आया हो. इससे पहले रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर भी इस मामले में फंसे थे, जिनसे ईडी ने पूछताछ की थी. इस घोटाले में अब तक 17 बॉलीवुड सितारे जांच के घेरे में आ चुके हैं.

हालांकि, तमन्ना भाटिया ने इस मामले पर अब तक पब्लिक में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया है. उनके अनुसार, वह महादेव ऐप या इसके किसी भी सपोर्टिंग ऐप के प्रमोशन में शामिल नहीं थीं. उनका नाम सिर्फ इसलिए सामने आया है क्योंकि वह एक बार 'फेयरप्ले' ऐप के प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा बनी थीं, जिसमें आईपीएल मैचों को दिखाया गया था.

बॉलीवुड और सट्टेबाजी ऐप्स

बॉलीवुड और सट्टेबाजी ऐप्स के बीच के संबंधों ने हाल के सालों में कई विवादों को जन्म दिया है. महादेव बेटिंग ऐप के मामले ने यह साबित किया है कि मनोरंजन उद्योग में बड़े नाम भी अवैध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं, चाहे वह जानबूझकर हो या अनजाने में. सट्टेबाजी और जुआ को लेकर देश में सख्त कानून हैं, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए इस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp