अश्वत्थामा नहीं बन पाया तो विष्णु के 'महाअवतार' में आया ये एक्टर, पोस्टर देख चौंक जाएंगे फैंस

New Movie Mahavatar: फिल्म अश्वत्थामा का ऐलान हुआ तो लीड एक्टर के रूप में विक्की कौशल को लिया गया था, तब इस रोल और फिल्म की बड़ी चर्चा हुई थी, फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया, लेकिन बाद में विक्की कौशल से बात नहीं बनी और मेकर्स ने अश्वत्थामा में शाहिद कपूर को कास्ट कर लिया गया.

vikky_kaushal

विक्की कौशल महाअवतार फिल्म में परशुराम की भूमिका निभाएंगे.

सुमित पांडेय

• 04:28 PM • 13 Nov 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

फिल्म का नाम 'महाअवतार' है ये फिल्म भगवान विष्णु के अवतार परशुराम पर आधारित है

point

स्त्री 2 केे मेकर्स ने जारी किया फिल्म का पहला लुक पोस्टर, हाथ में फरसा लिए नजर आया ये एक्टर

Mahavatar First Look: फिल्म अश्वत्थामा का ऐलान हुआ तो लीड एक्टर के रूप में विक्की कौशल को लिया गया था, तब इस रोल और फिल्म की बड़ी चर्चा हुई थी, फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया, लेकिन बाद में विक्की कौशल से बात नहीं बनी और मेकर्स ने अश्वत्थामा में शाहिद कपूर को कास्ट कर लिया गया. अब विक्की कौशल ऐसी ही एक दूसरी बड़ी माइथोलॉजिकल फिल्म में आ रहे हैं. जिसका टाइटल #Mahavatar मेकर्स ने पोस्टर जारी करने के साथ ही अनाउंस कर दिया है.

Read more!

फिल्म का नाम 'महाअवतार' है. ये फिल्म भगवान विष्णु के अवतार परशुराम पर आधारित है, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है. 

विक्की कौशल को यकीनन आपने ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा. इस फिल्म के लिए उन्होंने दिनेश विजान से हाथ मिलाया है, जो हॉरर-कॉमेडी मूवी 'स्त्री' और 'स्त्री 2' के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म दो साल बाद साल क्रिसमस पर 2026 में रिलीज होगी. इसका निर्देशन हिट मास्टर अमर कौशिक करेंगे.

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए Maddock movies ने ट्वीट किया कि दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत किया है. 

'पहले मुझे लगता था हिंदू-मुस्लिम खतरे में हैं, पर अब नहीं लगता', विक्रांत मैसी के इस बयान की जमकर चर्चा

विक्की कौशल की 'महाअवतार' का फर्स्ट लुक पोस्टर

चर्चा है कि विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' खत्म करने के बाद नवंबर 2025 में 'महाअवतार' की शूटिंग शुरू करेंगे. प्री-प्रोडक्शन का काम जनवरी में होगा. 'लव एंड वॉर' के बाद विक्की एक मेगा फीचर फिल्म साइन करना चाह रहे थे. निर्माता दिनेश विजान एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसे वो मना नहीं कर पाए.

'छावा' की बढ़ सकती है रिलीज डेट

विक्की कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. पिछले साल उन्हें 'सैम बहादुर' में देखा गया था. इसके बाद वो 'बैड न्यूज' में हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ सामने आए. अब वो 'छावा' में छत्रपति संभाजी के किरदार में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल के अंत में दिसंबर में रिलीज हो सकती है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp