Disha Wakani News: बिग बॉस 18 का प्रसारण छह अक्टूबर से टेलीविजन पर होगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. हाल ही में कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दया बेन उर्फ दिशा वकानी को बिग बॉस 18 के लिए 65 करोड़ रुपये की भारी रकम की ऑफर की गई थी. हालांकि, इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि दिशा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. लेकिन इंडिया टुडे के सूत्रों ने इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और स्पष्ट किया है कि दिशा को ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया था.
ADVERTISEMENT
सूत्रों के अनुसार, यह आंकड़ा महज एक अफवाह है और काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए सूत्रों ने कहा, "पूरे सीजन में सभी कंटेस्टेंट्स का बजट ही 65 करोड़ नहीं होता. तो फिर एक व्यक्ति को इतना पैसा कैसे दिया जा सकता है? यह असंभव है और केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए फैलाया गया है."
सूत्र ने यह भी बताया कि बिग बॉस के किसी भी प्रतियोगी को सीजन के लिए निश्चित रकम नहीं दी जाती. उन्हें साइनिंग अमाउंट जरूर मिलता है, लेकिन उनकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि वे शो में कितने हफ्ते टिक पाते हैं.
रकम को सही नहीं ठहराया जा सकता है: सूत्र
सूत्र ने समझाया, "मान लीजिए, दिशा वकानी को एक हफ्ते के लिए कुछ करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, लेकिन अगर वो दो हफ्ते के अंदर बाहर हो जाती हैं, तो उस बड़ी रकम को कैसे सही ठहराया जाएगा?" उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिशा वकानी 15 हफ्ते शो में टिक जाती हैं और फिनाले तक पहुंच जाती हैं, तो भी 4 करोड़ रुपये प्रति हफ्ते का आंकड़ा व्यावहारिक नहीं है.
टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं दया बेन
सूत्रों ने आगे कहा, "दिशा वकानी ने 'दयाबेन' के रूप में एक लोकप्रिय चेहरा जरूर बनाया है, और उनके लंबे समय से पर्दे से गायब होने के कारण फैन्स के बीच उनके प्रति उत्सुकता और रुचि जरूर है. लेकिन यह उनका किरदार था जो लोकप्रिय और मनोरंजक था, इसलिए शो के निर्माताओं के लिए इतना बड़ा जोखिम लेना समझदारी नहीं होगी."
आगे बताया गया कि 'बिग बॉस एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें वास्तविक जीवन में किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व महत्वपूर्ण होता है. अगर आप किसी को इतनी बड़ी रकम की गारंटी देते हैं और उससे उम्मीद की जाती है कि वो शो में धमाल मचाएगा, लेकिन वो उम्मीद पर खरा नहीं उतरता, तो यह एक फेल बिजनेस निर्णय साबित होगा.'
ये भी पढ़ें: 90s का सेंसेशन कही जाने वाली शिल्पा शिरोडकर की कहानी, सलमान संग काम का सपना होने जा रहा पूरा
कौन हैं दिशा वकानी?
दिशा वकानी ने कई टीवी सीरियल में काम किया. वह शुभ मंगल सावधान, खिचड़ी, इंस्टेंट खिचड़ी, हीरो भक्ति ही शक्ति है और आहट आदि टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने सीआईडी में भी काम किया. हालांकि, दिशा को शोहरत की बुलंदियों पर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पहुंचाया. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 16 सालों से नॉन-स्टॉप ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. इस फैमिली ड्रामा शो में सभी के आइकॉनिक कैरेक्टर्स हैं. लेकिन शो में दयाबेन के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. 'दयाबेन' ने अपनी आवाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के दम पर ऑडियंस को आकर्षित किया है.
हालांकि, दिशा वकानी टीवी स्क्रीन से काफी सालों से दूर हैं. शो में दिशा वकानी दयाबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन फिर वो बीच में मैटरनिटी लीव पर गईं और उन्होंने शो में वापसी ही नहीं की. दिशा ने शो छोड़ दिया और वो अपना ध्यान बच्चों की परवरिश पर दे रही हैं.
समांथा-चैतन्य के तलाक पर मंत्री के विवादित बयान से बवाल, भड़के नागार्जुन-NTR, सुरेखा पर मानहानि का केस
हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस बन गईं दिशा
दिशा वकानी ने एक शो से ही घर-घर में पहचान बनाई, इसके बाद एक्ट्रेस टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं. लेकिन जब दिशा वकानी के परिवार की आई तो उन्होंने करियर के पीक पर ही करियर छोड़ने में देर नहीं लगाई. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़े हुए दिशा वकानी को सात साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी दर्शक शो में दयाबेन को देखने के लिए बेताब है. कई बार 'तारक मेहता...' के मेकर्स भी कह चुके हैं कि उन्हें भी उम्मीद है कि दिशा वकानी शो में वापस आ जाएं.
सलमान खान कर रहे हैं बिग बॉस को होस्ट
बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर होने वाला है, जिसमें सलमान खान एक बार फिर शो की मेजबानी करेंगे. इस तरह, यह साफ हो गया है कि दिशा वकानी को 65 करोड़ रुपये का कोई ऑफर नहीं मिला था और यह सिर्फ एक अफवाह थी, जिसे बेवजह फैला दिया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी एप घोटाले का किया भंडाफोड़; एल्विश यादव, भारती सिंह को समन
ADVERTISEMENT