Pawan Kalyan Marriages: साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पहचान बना चुके पवन कल्याण अब राजनीति में एक्टिव हैं. वे आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में काम कर रहे हैं. इन दिनों वह तिरुपति प्रसाद लड्डू विवाद के कारण चर्चा में हैं. इस विवाद के बीच पूर्व मंत्री पेरनी नानी ने पवन कल्याण की धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद से पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ, खासकर उनकी शादियों को लेकर चर्चा होने लगी है. इसके पीछे का कारण हैं पवन कल्याण की तीन शादियां. उनकी तीन में से दो शादियां असफल रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी निजी लाइफ को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं उनकी तीन शादियों की कहानी और पत्नियों के बारे में.
ADVERTISEMENT
नंदिनी से पहली शादी
पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में की थी. उनकी ये शादी लगभग 10 साल तक चली, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में दरार आने लगीं. 2008 में दोनों का तलाक हो गया. नंदिनी से पवन कल्याण की मुलाकात उस समय हुई जब वह सत्यानंद एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की क्लासेस ले रहे थे. पवन और नंदिनी की शादी में दरार की मुख्य वजह उनकी को-स्टार रेनू देसाई को बताया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदिनी के साथ शादी के दौरान ही पवन का अफेयर रेनू से चल रहा था और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, जिसके बाद दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया.
नंदिनी से तलाक
नंदिनी ने पवन कल्याण के खिलाफ 2007 में एक केस फाइल किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पवन ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली है. हालांकि, कोर्ट में पवन ने दावा किया कि वह और रेनू लिव-इन रिलेशनशिप में थे. सबूतों के अभाव में पवन कल्याण को इस केस में राहत मिल गई और उनका तलाक नंदिनी से हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदिनी ने तलाक के बाद अपना नाम बदल लिया और दूसरी शादी करके यूएस में बस गईं.
रेनू देसाई से की दूसरी शादी और तलाक
नंदिनी से तलाक लेने के बाद पवन कल्याण ने 2009 में रेनू देसाई से शादी की. रेनू पेशे से एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. पवन और रेनू की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बाद में दोनों ने शादी रचा ली. हालांकि कुछ घरेलू विवादों के चलते इस रिश्ते में भी खटास आ गई और दोनों का तलाक हो गया. रेनू और पवन के दो बच्चे हैं— बेटा अकीरा नंदन और बेटी आध्या. रेनू अब भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
रूसी मॉडल एन्ना लेजनेवा से तीसरी शादी
पवन कल्याण ने 2013 में तीसरी शादी रूसी मॉडल एन्ना लेजनेवा से की. दोनों की मुलाकात फिल्म 'तीन मार' के सेट पर हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम मार्क शंकर पावनोविच है. हाल ही में एन्ना ने सिंगापुर विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की, जिसकी ग्रेजुएशन सेरेमनी में पवन कल्याण ने भी हिस्सा लिया था. पवन कल्याण साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई और एक्टर राम चरण के चाचा हैं.
ADVERTISEMENT