मनोज बाजपेयी-पीयूष मिश्रा का 33 साल पुराना ये वीडियो क्यों बटोर रहा सुर्खियां? दिलचस्प है कहानी

सुमित पांडेय

24 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 24 2024 12:10 PM)

Manoj Bajpeyee-Piyush Mishra Video Viral: वायरल हो रहे वीडियो में जो गीत बज रहा है, उसका शीर्षक है ‘सुनो रे किस्सा’. इसे पीयूष मिश्रा ने लिखा है और संगीत भी उन्हीं का है और आवाज भी उन्हीं की है. वीडियो पुराने दिनों की यादों को ताजा हवा के झोंके जैसा लेकर आया है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर कमेंट कर रहे हैं. 

मनोज बाजपेयी और पीयूष मिश्रा का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.

मनोज बाजपेयी के साथ पीयूष मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. स्क्रीन शॉट: प्रसार भारती

follow google news

Manoj Bajpeyee-Piyush Mishra Video Viral: सोशल मीडिया पर 33 साल पुराना एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों को दूरदर्शन के जमाने की याद दिला रहा है. ये वीडियो खास इसलिए बन गया है क्योंकि इसमें अभिनेता मनोज बाजपेयी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पीयूष मिश्रा नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में एक गीत बज रहा है और मनोज बाजपेयी नाच रहे हैं और पीयूष मिश्रा हारमोनियम बजा रहे हैं.

इस गीत का शीर्षक है ‘सुनो रे किस्सा’. यह गाना पीयूष मिश्रा ने न केवल लिखा है, बल्कि इसका संगीत भी उन्होंने ही दिया है और खुद अपनी आवाज में गाया भी है. वीडियो पुराने दिनों की यादों को ताजा हवा के झोंके जैसा लेकर आ रहा है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो अचानक से क्यों वायरल हो गया, इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. आइए आपको बताते हैं वो दिलचस्प किस्सा...

पीयूष मिश्रा बेहतरीन अभिनेता, गायक, और लेखक हैं, उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं. उनकी लेखनी और गायकी का एक अलग ही स्तर है, जो उन्हें भीड़ से अलग करता है. इस वीडियो में भी मनोज बाजपेयी भी हैं, जिनकी अभिनय क्षमता का लोहा पूरा बॉलीवुड मानता है. उन्हें तीन बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पीयूष मिश्रा और मनोज बाजपेयी की बॉडिंग की चर्चा भी कर रहे हैं.

मनोज बाजपेयी और पीयूष मिश्रा.

मनोज बाजपेयी को पहचान पाना मुश्किल

यह वायरल क्लिप 1991 के एक नाटक की है, जिसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. इस नाटक के निर्देशक मशहूर थियेटर कलाकार बैरी जॉन थे, जिन्होंने इस नाटक की पटकथा और संगीत की जिम्मेदारी पीयूष मिश्रा को सौंपी थी. पीयूष मिश्रा इस नाटक में हारमोनियम बजाते हुए गाना गा रहे हैं और उनके साथ मनोज बाजपेयी, दिव्या सेठ शाह और पूर्णिमा खड़गा जैसे अभिनेता भी दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि उस समय के युवा मनोज बाजपेयी को नीली टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने हुए पहचान पाना मुश्किल है, क्योंकि वह आज के मनोज से बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं.

इस नाटक का गाना ‘सुनो रे किस्सा’ न केवल एक मनोरंजक गीत है, बल्कि यह एक सामाजिक बुराई को उजागर करने का काम भी करता है. उस दौर में ऐसे नाटकों में सामाजिक मुद्दों को गहराई से दिखाया जाता था और यही इस नाटक की भी खूबी थी. इस गीत में पीयूष मिश्रा की आवाज और लेखनी ने इसे और भी खास बना दिया है.

देखिए ये खास वीडियो...

प्रसार भारती के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया वीडियो

आखिर यह गाना और नाटक अब अचानक से क्यों वायरल हो गया? इसकी वजह है प्रसार भारती अभिलेखागार का सोशल मीडिया हैंडल, जिसने इस पुराने वीडियो को फिर से शेयर किया है. इस क्लिप को शेयर करते हुए प्रसार भारती ने लिखा, ‘प्रसार भारती अभिलेखागार 25 सालों के दौरान टीवी पर दिखाए गए एक नाटक ‘सुनो रे किस्सा’ को अब आपके लिए फिर लाया है. इसमें प्रसिद्ध थिएटर कलाकार मनोज बाजपेयी, पूर्णिमा खड़गा, पीयूष मिश्रा, दिव्या सेठ शाह और कई अन्य शामिल हैं.’

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच इस एक्ट्रेस के आने से मचा बवाल! क्या अलग होगी 17 साल पुरानी जोड़ी?

बैरी जान वीडियो शेयर कर लिखा- क्या ये सचमुच हम थे

इस क्लिप के वायरल होने के बाद बैरी जॉन ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘क्या इस नाटक में सचमुच हम सब लोग थे? क्या हम सचमुच तब इतने जवान दिखते थे? हां, ये परिपक्वता की ओर हमारा एक और कदम था.’ उनके इस पोस्ट के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आईं.

जमकर शेयर हो रहा है वीडियो

एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘90 के दशक और आज के टेलीविजन के बीच अंतर देखकर मेरा दिल दुखता है. ऐसी रचनात्मकता जहां कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को सामने लाती थी, वहीं ये बेहद मनोरंजक भी थी. आजकल मुख्य धारा के टेलीविजन और सिनेमा में जो कुछ चल रहा है, उसके बारे में बात करने का मन भी नहीं करता.’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी सरलता और खूबसूरती से गढ़ा गया नाटक! ये सभी कलाकार अब बहुत परिपक्व और स्वाभाविक हैं... ये सभी मेरे पसंदीदा एक्टर हैं, और जहां ये आज पहुंचे हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने लंबा सफर तय किया है. पीयूष मिश्रा और मनोज बाजपेयी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एक्टर हैं.’

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और उनकी सास की उम्र में महज 12 साल का फासला, फैमिली में कौन-कौन? सबकुछ जानिए

    follow google newsfollow whatsapp