3 दिन पत्नी के साथ, 3 दिन दूसरी के संग: फरीदाबाद में 7 साल बाद ऐसे खुला चौंकाने वाला लव ट्रायंगल!

Gulshan Gunjan Love Sory Faridabad: पीड़ित गुलशन, फरीदाबाद के सारन गांव का रहने वाला है और मोबाइल की दुकान चलाता है, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसकी मुलाकात 2019 में गुंजन नाम की एक महिला से हुई थी.

Gulshan Gunjan Love Sory Faridabad

Gulshan Gunjan Love Sory Faridabad

NewsTak

12 Apr 2025 (अपडेटेड: 12 Apr 2025, 02:40 PM)

follow google news

Gulshan Gunjan Love Sory Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तलाकशुदा महिला ने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाकर उससे पैसे ऐंठ लिए, चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी पत्नी और बच्चों की हत्या करवाने की भी साजिश रची.

Read more!

पीड़ित गुलशन, फरीदाबाद के सारन गांव का रहने वाला है और मोबाइल की दुकान चलाता है, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसकी मुलाकात 2019 में गुंजन नाम की एक महिला से हुई थी. गुंजन ने गुलशन की दुकान पर आकर उससे CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) से संबंधित काम के बारे में जानकारी ली थी.

नजदीकी और शादी का दबाव

शिकायत के अनुसार, इस मुलाकात के बाद गुलशन और गुंजन के बीच बातचीत शुरू हो गई और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. पिछले एक साल से गुंजन गुलशन पर शादी करने का दबाव बना रही थी. गुलशन का कहना है कि गुंजन चाहती थी कि वह अपने बच्चों के साथ उसे भी रखे और दोनों तीन-तीन दिन एक साथ रहें. अगर गुलशन ने शादी से इनकार किया तो गुंजन ने उसे समाज में बदनाम करने और झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी थी.

पैसों का लेनदेन और प्रताड़ना

गुलशन ने बताया कि गुंजन ने उससे अलग-अलग मौकों पर कुल ₹7 लाख लिए थे, जो उसने मकान खरीदने के लिए जमा किए थे. जब गुलशन ने गुंजन से शादी से मना कर अपने पैसे वापस मांगे तो गुंजन और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की.

खौफनाक साजिश

गुलशन ने पुलिस को यह भी बताया कि एक रात गुंजन ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसे अपने घर ले गई ताकि वह नशे की हालत में अपनी पत्नी और बच्चों की जान ले सके. गुलशन का कहना है कि उसे समाज में बदनामी का डर था और गुंजन ने उसे इस कदर जाल में फंसा लिया था कि वह उसकी बात मानने के लिए मजबूर हो सकता था.

पीड़ित की घर बुलाकर की पिटाई

शिकायत के अनुसार, घटना वाले दिन रात करीब 9:30 बजे गुलशन ने गुंजन को फोन किया, जब गुलशन ने गुंजन का कॉल न उठाने पर उसे घर जाकर पूछा तो वहां उसे बंद कमरे में बुरी तरह पीटा गया. गुलशन ने 112 पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल छीन लिया गया. किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागा. जब वह अपना मोबाइल वापस लेने गया, तो दोबारा हमला हुआ. इस बार गुंजन का भाई और उसके कुछ साथी पहले से ही डंडे और रॉड के साथ तैयार बैठे थे.

गुलशन को गंभीर चोटें आईं और उसे बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अब तक की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं है.

पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है पीड़ित

गुलशन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन वह अब तक की पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

    follow google newsfollow whatsapp