हरियाणा के रहने वाले बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी की अदालत ने 40 साल कैद की सजा सुनाई है. बालेश को 5 कोरियाई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी माना गया था. सुनवाई के बाद अदालत ने बालेश को दोषी माना. बालेश को सिडनी की अदालत में 40 साल की सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT
रेवाड़ी जिले के सांजरपुर गांव में जन्मे बालेश धनखड़ के अपार्टमेंट पर जब सिडनी पुलिस ने छापा मारा था तो वहां से यौन उत्पीड़न के 47 वीडियो बरामद हुए थे. बालेश जिन युवतियों का यौन उत्पीड़न करता, उनकी अश्लील वीडियो भी बनाता था. फिर उस युवती के नाम का फोल्डर बनाकर वीडियो सेव कर देता था.
कोरियन सिनेमा ने बालेश को किया क्रेजी
बालेश धनखड़ अक्सर कोरियन सिनेमा देखता था. उसे देखने के बाद वहां की महिलाओं के प्रति आकर्षण हुआ. फिर उसने ऑस्ट्रेलिया में रह रही कोरियन महिलाओं को चुन चुनकर निशाना बनाया. बालेश उन महिलाओं को चुनता था तो कोरिया से कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया आईं थीं. काम की तलाश में आईं उन महिलाओं को ऑस्ट्रेलिया में कम ही लोग जानते थे.
कोरियन लड़कियों को महंगे होटल में बुलाता था
बालेश सोशल मीडिया के जरिए कोरियाई अनुवादक की नौकरी का विज्ञापन निकालता था. इस विज्ञापन को देख जो महिला नौकरी के लिए अप्लाई करती. उसे इंटरव्यू के लिए सिडनी के महंगे होटल में बुलाता और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उनका रेप करता.
स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था बालेश
बालेश के पिता भारतीय वायु सेना और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में सेवाएं दे चुके हैं. बालेश 2006 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था. पढ़ाई खत्म करने के बाद उसने वहां की कई बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की. साल 2018 में पुलिस ने बालेश को गिरफ्तार किया था. तब से उसके खिलाफ कोर्ट केस चल रहा था. बालेश ने सिडनी की एक नामी वकील को अपना केस लड़ने के लिए दिया था बावजूद इसके वो कानून के शिंकजे से बच नहीं सका और बीते रोज उसे 40 वर्ष कैद की सजा सुना दी गई. अदालत ने बालेश को सुनियोजित, चालाकी पूर्ण और अत्यधिक हिंसक अपराधी करार देते हुए तीन साल तक कोई पैरोल भी नहीं दिए जाने का फैसला सुनाया है.
बालेश की इन हरकतों का ऐसे हुआ था भांडाफोड़
बालेश धनखड़ के इस घिनौने खेल का भांडाफोड़ तब हुआ जब एक कोरियाई मूल की महिला ने होश आने पर बाथरूम में जाकर उसकी करतूतों के बारे में अपनी एक दोस्त को सारी जानकारी दी. इसके बाद बालेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और जांच शुरू की गई. उसके लैपटॉप में यौन उत्पीड़न के दर्जनों वीडियो मिले जो उसने हिडेन कैमरा और अपने मोबाइल से शूट किए थे. इनमें से कुछ वीडियो में तो महिलाएं बेहोश नजर आ रही थी बावजूद इसके बालेश उनके साथ संबंध बना रहा था.
बालेश धनखड़ का नाम भाजपा से भी जोड़ा जा रहा है. एक समय में बालेश Overseas Friends of BJP के ऑस्ट्रेलिया चैप्टर का अध्यक्ष रहा है. भाजपा नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फिलहाल बालेश को जेल भेज दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में उसे सीरियल रेपिस्ट की संज्ञा दी जा रही है. इधर भारत में उसके गांव और परिवार में सब शर्मिंदा हैं और कोई भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहा.
यह भी पढ़ें:
हरियाणा में महिलाओं के लिए नई सौगात, 1 लाख रुपये तक मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
ADVERTISEMENT