CM सैनी ने विज के विभाग का बजट घटाया, जानिए किस मंत्री को मिला सबसे ज्यादा पैसा!

Haryana Budget 2025: सीएम नायब सैनी ने 17 मार्च विधानसभा में बजट पेश. जिसमें 2.05 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए. सीएम के विभागों को सबसे ज्यादा, जबकि खेल मंत्री को सबसे कम बजट मिला.वहीं, लाडो लक्ष्मी योजना को 5000 करोड़ मिले.

NewsTak

राहुल यादव

19 Mar 2025 (अपडेटेड: 19 Mar 2025, 03:44 PM)

follow google news

Haryana Politics: सीएम नायब सैनी ने सोमवार को अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. 2 घंटे 57 मिनट के अपने बजट भाषण में सीएम ने अलग अलग वर्गों के लिए कई घोषणाएं की.  बजट की कुल धनराशि इस बार 2 लाख पांच हजार 17 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल से 13.7 फीसदी अधिक है. चलिए जानते है कि किस मंत्री को सबसे ज्यादा पैसे मिले.

Read more!

विज के विभागों का कम हुआ बजट

प्रदेश सरकार में सीएम सैनी को अपने विभागों के लिए सबसे ज्यादा पैसा मिला है. जबकि, परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज के विभागों के बजट में कटौती की गई है. उनके विभागों को 10364 करोड़ रुपए एलॉट किए गए हैं. वहीं, खेल मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग देख रहे युवा मंत्री गौरव गौतम को सबसे कम 1961 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. 

यहां जानिए किस मंत्री के विभाग को कितने रुपए हुए एलॉट:

  • सीएम नायब सैनी जिनके पास कुल 14 विभाग हैं, उन्हें 85 997 करोड़ रुपए एलॉट किए गए हैं. 
  •  शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा है जिन्हें 25296 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. 
  • सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी है जिन्हें 16650 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. 
  • चौथे नंबर पर गब्बर यानी अनिल विज है जिनके महकमों को 10364 करोड़ रुपए एलॉट किए गए हैं. 
  • स्वास्थ्य मंत्री आरती राव हैं जिन्हें 10159 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. 
  • पीडब्ल्यूडीमंत्री रणबीर गंगवा है जिन्हें 9781 करोड़ रुपए का बजट मिला है. 
  • शहरी निकाय और राजस्व मंत्री विपुल गोयल है जिन्हें 9049 करोड़ रुपए एलॉट हुए हैं. 
  • कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा है जिन्हें 7600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. 
  • पंचायती राज मंत्री कृष्ण लाल पंवार है जिन्हें 7435 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 
  • सिंचाई और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी जिन्हें 7396 करोड़ रुपए एलॉट किए गए हैं. 
  • उद्योग और पर्यावरण मंत्री राव नरबीर जिन्हें 2786 करोड़ रुपए का बजट मिला है. 
  • खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नगर जिन्हें 2229 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 
  • सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा जिन्हें 2103 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 
  • खेल मंत्री गौरव गौतम जिन्हें सबसे कम 1961 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है.

'लाडो लक्ष्मी योजना' को मिले पांच हजार करोड़

नायब सैनी के इस बजट में सबसे ज्यादा चर्चा लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर हुई. सीएम सैनी ने इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किए जाने की जानकारी सदन को दी. लेकिन महिलाओं को इस स्कीम के तहत 2100 रुपए महीना कब मिलेगा, इसकी ना तो तारीख बताई और ना ही ये बताया कि इस योजना के लाभ के लिए क्या हैक्राइटेरिया.

पूर्व सीएम ने उठाए सवाल

पूर्व सीएम हुड्डा ने जब इसको लेकर सीएम सैनी से सवाल भी किया, तो उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही विस्तृत जानकारी प्रदेश के सामने रखी जाएगी. अफसर इस योजना को लेकर काम पर लगे हुए हैं. अंत में आप लाडो लक्ष्मी योजना पर सीएम सैनी और पूर्व सीएम हुड्डा की नोक झोंक भी हो गई.

ये भी पढ़िए: Haryana Budget 2025: महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीने, युवाओं के लिए 50 लाख नौकरियों का ऐलान

 

    follow google newsfollow whatsapp