हरियाणा के लोक नीति-CSDS सर्वे में भी कांग्रेस को मिल रही बढ़त, जानिए पूरा आंकड़ा  

अभिषेक

07 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 8 2024 8:45 AM)

Lokniti-CSDS haryana Survey: लोकनीति-CSDS ने हरियाणा की कुल 22 विधानसभा सीटों के 110 स्थानों से 2429 सैंपल जुटाए है. इस सर्वे में महिलाओं की संख्या 40%, शहरी 30%, अनुसूचित जाति 23%, मुस्लिम 5% और सिख 4% शामिल है.

Bhupinder Singh Hooda,Rahul Gandhi

Bhupinder Singh Hooda,Rahul Gandhi

follow google news

Lokniti-CSDS haryana Survey: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. इससे पहले ही मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. करीब सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच चुनावों का अध्ययन करने वाली संस्था सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज(CSDS) ने लोक नीति के साथ मिलकर हरियाणा चुनाव पर अपना सर्वे जारी किया है. आइए आपको बताते हैं लोकनीति-CSDS के सर्वे के क्या है अनुमान. 

लोकनीति-CSDS के सर्वे में कांग्रेस को बढ़त 

लोकनीति-CSDS ने हरियाणा की कुल 22 विधानसभा सीटों के 110 स्थानों से 2429 सैंपल जुटाए है. इस सर्वे में महिलाओं की संख्या 40%, शहरी 30%, अनुसूचित जाति 23%, मुस्लिम 5% और सिख 4% शामिल है. इन सैंपलों के आधार पर संस्था ने चुनाव में पार्टियों को मिलने वाले वोट शेयर का अनुमान जारी किया है. लोकनीति-CSDS के सर्वे के अनुमान ये है- 

कांग्रेस- 42%

बीजेपी- 37%

बीएसपी+ - 4%

जेजेपी+ - 1%

आम आदमी पार्टी- 2%

अन्य- 14%

लोक नीति CSDS के इस सर्वे का एरर मार्जिन 1.2% है. 

Live Updates: Haryana Election Result, Jammu Kashmir Election Results

    follow google newsfollow whatsapp