Fact Check of Lieutenant Vinay Viral Video: 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने अलग ही कोहराम मचा दिया. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 17 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इसी हमले में हरियाणा के विनय नरवाल की भी जान चली गई. विनय नौसेना के लेफ्टिनेंट पद पर तैनात थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का आखिरी वीडियो समझ रहे हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि इस वीडियो में दिख रहे कपल विनय और उनकी पत्नी नहीं है.
ADVERTISEMENT
इस वायरल वीडियो को लेकर विनय के परिवार वालों ने पुष्टि की है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस वीडियो में दिख रहें लोग विनय और उनकी पत्नी नहीं है. परिवार ने ये भी आपत्ति जताई है कि इसे गलत दावे के साथ क्यों वायरल किया जा रहा है? दरअसल, इस वायरल वीडियो की सच्चाई इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने सामने लाया है.
यहां देखें वायरल वीडियो:
इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने किया खुलासा
वीडियो वायरल होने के बाद इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत सामने आए. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि ये 19 सेकेंड का वीडियो उनका है ना कि लेफ्टिनेंट का. साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर लोगों से विनती करते हुए कहा कि हम भी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देते है और उनके परिवार के प्रति संवेदना रखते हैं. लेकिन प्लीज हमारा वीडियो गलत दावे के साथ नहीं फैलाएं.
हम वहां नहीं थे इसलिए बच गए
वीडियो शुरू करते हुए ही इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा की हम जिंदा है, क्योंकि हम वहां नहीं थे. मुझे नहीं पता कि कौन मीडिया ने, कहां से, सारे न्यूज चैनलों पर सिर्फ हमारी वीडियो वायरल हो रखी है.
यहां देखें इंफ्लूएंसर का पोस्ट
इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:
पहलगाम अटैक के बाद AIMIM चीफ ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
बिहार से गरजे मोदी, पाक को सीधा संदेश, कहा- ऐसा बदला लेंगे जिसकी कल्पना भी...
पहलगाम में टूरिस्ट की जान बचाते हुए मारे गए सैयद हुसैन का माथा चूम रहा उसका बेटा? वायरल तस्वीर का सच कुछ और
ADVERTISEMENT